उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में इस व्यक्ति ने प्रसिद्ध ज्वेलर्स से मिलकर बैंक में नकली जेवरात जमा कर ले लिया भारी भरकम लोन…………… दोबारा जांच करने के बाद हुवा यह हैरतइंगेज खुलासा……………………

हल्द्वानी। बैंक से लोन लेने के लिए आदमी क्या-क्या षड्यंत्र रच देता है इसी तरह का एक मामला नगर में देखने को मिला है यहां एक व्यक्ति ने कैनरा बैंक में नकली जेवर गिरवी रख 1.40 लाख का लोन ले लिया। कोर्ट के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी में शामिल हल्द्वानी के ज्वेलर्स समेत दो लोगों पर केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।
बरेली रोड स्थित कैनरा बैंक के शाखा -प्रबंधक संजय पांडेय ने बताया कि वार्ड नंबर – 14, नई बस्ती हल्द्वानी निवासी मो. अजहर वारसी ने गोल्ड लोन लेने के लिए दो कंगन, एक चेन, दो टॉप्स आवेदन के साथ बैंक में प्रस्तुत किए। सोने की शुद्धता की जांच बैंक ने अपने अधिकृत ज्वेलर्स भारद्वाज ज्वेलर्स के संचालक तरुण भारद्वाज निवासी बरेली रोड से कराई। जांच के बाद ज्वेलर्स ने सोने को शुद्ध बताकर कीमत 1.40 लाख रुपये बताई।
इस पर चार मार्च 2023 को बैंक ने अजहर को 1.40 लाख का गोल्ड लोन दे दिया। संदेह होने पर दोबारा जांच में गिरवी रखा सोना नकली निकला। थाने और एसएसपी से शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं होने पर बैंक मैनेजर ने कोर्ट की शरण ली। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि आरोपित ज्वेर्लस और ऋणधारक पर धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

To Top