उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में शरेआम पुलिस कांस्टेबल की पत्नी से दो युवकों ने की अभद्रता………….. मुकदमा दर्ज. …. . .… . पुलिस जांच में जुटी………..

हल्द्वानी। क्षेत्र में मनचलों का आतंक बढ़ता जा रहा है, यहां मुखानी थाने में तैनात एक सिपाही ने दो भाइयों के विरुद्ध मारपीट, धमकी और गालीगलौज करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। सिपाही का कहना है कि उसकी पत्नी संग अभद्रता भी की गई। इसके अलावा कुत्ते से कटवाने की कोशिश हुई।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लालकुआं कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर दिए अधीनस्थों को निर्देश............... इस तरह कराया शस्त्र हैंडलिंग का परीक्षण................ देखें जबरदस्त वीडियो....................

मुखानी थाने में तैनात सिपाही अनीस अहमद ने बताया कि 28 दिसंबर की सुबह 11 बजे के आसपास वह पत्नी के साथ फतेहपुर से महिला अस्पताल जा रहा था। इस बीच स्कूटी सवार दो युवक आगे से कुत्ते को बैठाकर जा रहे थे। अनीस का कहना है कि ऊंचापुल रामलीला ग्राउंड के पास उसकी स्कूटी रोक दोनों ने उसके व पत्नी संग अभद्रता शुरू कर दी। गालियां भी दीं। इसके बाद हल्द्वानी की तरफ भाग गए। पीछा कर सिपाही ने मुखानी चौराहे पर जाम लगने के कारण दोनों को रोक लिया। आरोप है कि स्कूटी सवारों ने हमलाकर हेलमेट से उसके सिर पर प्रहार भी किया। इसके बाद मौजूद लोगों ने आरोपितों को पकड़ लिया। वहीं, थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि तहरीर के आधार पर लोहरियासाल तल्ला निवासी रजत मेहता व सारस्वत सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों आपस में भाई हैं।

To Top