हल्द्वानी। तीन युवकों ने विवाद के बाद एक युवक और उसके दोस्त को कुछ समय पहले बुरी तरह पीट दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो माफी मांगने पर समझौता हो गया, लेकिन इसके बाद भी दबंगों ने दोनों का पीछा नहीं छोड़ा। बीते दिन पिस्टल लहराकर धमकी दे डाली। दहशत में आए युवक ने घर छोड़ दिया है। इसके बाद से उसके परिजन युवक की तलाश में परेशान है।
फतेहपुर नवाड़ सैलानी की महिला ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि उसके बेटे प्रियांशु डिलीवरी कंपनी में काम करता है। दो साल पहले गांव में रहने वाले तीन युवकों से उसके बेटे और उसके दोस्त सुमित का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि 7 दिसंबर को आरोपियों ने बेटे के कनपटी पर पिस्टल लगाकर उसे डराया। एसओ मुखानी सुशील जोशी बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।





