हरिद्वार। फिल्मी स्टाइल में हरिद्वार बाजार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का दृश्य देखकर एक बार तो लोग इसे बदमाशों के बीच आपसी संघर्ष समझने लगे, जब सही स्थिति का पता चला तो लोगों में हड़कंप मच गया। यहां रोडवेज स्टेशन पर एक बदमाश का पीछा कर रही हरियाणा पुलिस पर अचानक बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पुलिस का एक सब-इंस्पेक्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। फायरिंग की इस घटना के बाद मौके पर भगदड़ जैसा माहौल बन गया।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा पुलिस की एक टीम एक वांछित अपराधी को पकड़ने के लिए हरिद्वार तक पहुंची थी।जैसे हीआरोपी बस अड्डे के नजदीक पहुंचे,उन्होंने पुलिस टीम पर अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। फायरिंग में एक सब-इंस्पेक्टर गोली लगने से लहूलुहान हो गया। घायल एसआई को तुरंत स्थानीय पुलिस की मदद से जिला अस्पताल हरिद्वार ले जाया गया। जहां हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई और हर रास्ते पर तलाशी अभियान चलाया गया। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल खुद मौके पर पहुंचे और अधीनस्थ अधिकारियों को आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। एसपी सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने फायरिंग की पुष्टि की।
इस फायरिंग की घटना के बाद हरिद्वार के स्थानीय नागरिकों में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त हो गया। लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का साफ कहना है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।
[14/09, 9:25 pm] bcbhatt ji: हरिद्वार। हरि की नगरी में रोडवेज बस स्टेशन के निकट दरोगा को गोली मारकर फरार हुआ आरोपी रविवार को देहरादून में पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी के दौरान मारा गया।
पुलिस के अनुसार शनिवार कोहरिद्वार हरिद्वार बस स्टेशन के सामने दरोगा को गोली मारकर भागे आरोपी ने घेराबंदी के दौरान खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी देहरादून के लक्ष्मण चौक स्थित अपने एक परिचित अधिवक्ता के यहां छिपा हुआ था। पुलिस के पहुंचते ही उसने गोली चला दी।
जानकारी के अनुसार शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा के जींद जिले से पुलिस टीम पहुंची थी। पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के दौरान बदमाश ने उप निरीक्षक सुरेंद्र पर गोली चला दी। घायल दरोगा को गंभीर हालत में ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया।
पुलिस के अनुसार, जींद जिले के एसपी को धमकी देने के मामले में फरार चल रहे आरोपी की लोकेशन हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के आसपास मिली थी। उप निरीक्षक सुरेंद्र जब बस अड्डे के पास उसकी तलाश में पहुंचे, तो आरोपी नजर आते ही भागने लगा। पीछा करते हुए दरोगा ने उसे पकड़ भी लिया, लेकिन हाथापाई के दौरान आरोपी ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए और आरोपी मौके से फरार हो गया था। रविवार को देहरादून में उसकी तलाश के दौरान पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद को गोली मार ली।


