उत्तराखण्ड

हरिद्वार में कच्ची शराब के सेवन से 7 ग्रामीणों की मौत मामले में सख्त हुए मुख्यमंत्री………अब होगी यह जांच……… एसओ निलंबित

उत्तराखंड के हरिद्वार में जहरीली शराब के सेवन से हुई 7 ग्रामीणों की मौत ने राज्य को हिला कर रख दिया है। शिवगढ़ और फूलगढ़ शराब कांड को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधीनस्थों को तत्काल मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। उक्त कांड को लेकर मुख्यमंत्री अत्यंत खफा है, उनका कहना है कि इस तरह की घटना राज्य में किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री के सख्त रुख के बाद डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने एसओ पथरी रविंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं, इस मामले की जांच को लेकर एसआईटी गठित करने की कवायद शुरू कर दी गई है।
उधर, आबकारी महकमे के लक्सर सर्किल पर भी कार्रवाई की तलवार लटक गई है। शनिवार को फूलगढ़ शराब कांड की गूंज देहरादून तक हुई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जलाई जा रही स्ट्रीट लाइट बनी महज खाना पूर्ति…………….. पढ़ें इस तरह किया जा रहा शहर वासियों के साथ धोखा………………..

डीजीपी अशोक कुमार ने मीडिया के समक्ष जहां पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। वहीं प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आने के बाद एसओ पथरी रविंद्र सिंह को निलंबित करने के निर्देश दिए। डीजीपी ने मामले की जांच एसआईटी से भी कराए जाने की बात कही, जिसके बाद डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने एसओ को निलंबित कर दिया। डीआईजी ने बताया कि एसआईटी भी गठित की जा रही है। एसआईटी के चयन को लेकर मंथन चल रहा है। उधर, आबकारी महकमे में लक्सर सर्किल में तैनात निरीक्षक से लेकर निचले स्टॉफ पर भी गाज गिरने की पूरी उम्मीद है।

To Top