मुंबई के दो दिवसीय दौरे पर गए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मायानगरी के राजनेताओं में हलचल पैदा कर दी है। सीएम योगी ने मुंबई मुंबई में जहां कई वरिष्ठ राजनेताओं से भेंट की वही महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी उनकी घंटों बातचीत हुई इस दौरान उन्होंने राजभवन का भी भ्रमण किया। आज दूसरे दिन सीएम ने बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशकों के साथ बैठक की। इसके अलावा संगीत जगत की तमाम हस्तियों ने भी सीएम के साथ बैठक में हिस्सा लिया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनों के मुंबई दौरे पर हैं. आज (5 जनवरी, गुरुवार) उनके मुंबई दौरे का दूसरा दिन रहा. वे अगले महीने लखनऊ में आयोजित किए जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले यूपी में इन्वेस्टमेंट की संभावनाओं को लेकर उद्योगपतियों से मिल रहे हैं. दोपहर में उन्होंने मुंबई में रोड शो किया. शाम को छह बजे फिल्म निर्माताओं एवं फिल्म कलाकारों से भेंट की. अभिनेता अक्षय कुमार से उनकी काफी लंबी बातचीत हुई। ऐसे में महाराष्ट्र में विपक्ष की ओर से यह सवाल किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ की मंशा कहीं मुंबई की फिल्मसिटी को यूपी में शिफ्ट करने का तो नहीं है?
इन शंकाओं-आशंकाओं का जवाब खुद सीएम योगी ने पत्रकारों के साथ बातचीत में दिया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मुंबई तो मुंबई है. यह शहर अर्थव्यवस्था की भूमि है, देश की आर्थिक राजधानी है. यूपी भारत की धर्म भूमि है. वहां धार्मिक राजधानी है. मुंबई से फिल्मसिटी ले जाने का हमारा कोई विचार नहीं है. हम तो वहां खुद की फिल्म सिटी तैयार कर रहे हैं.’