उत्तराखण्ड

अपनी ही शादी में नामित सभासद ने कर दी हर्ष फायरिंग….. किसी ने वीडियो सोशल मीडिया में डाला और अब पुलिस तलाश रही सभासद को…… देखें वीडियो

उत्तराखंड में शादी में हर्ष फायरिंग करना बड़ी-बड़ी शादियों में रिवाज बन गया है, परंतु हर्ष फायरिंग का कोई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दे तो वही हर्ष फायरिंग परेशानी का सबब बन जाती है। ऐसी ही घटना कल रात हरिद्वार जिले से है। जहां एक नामित पार्षद ने अपनी ही शादी में लाइसेंसी राइफल से हर्ष फायरिंग कर दी। इसके बाद हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के इस वरिष्ठ भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री मोदी का नैनीताल एवं उधम सिंह नगर के इस क्षेत्र में मनाया जन्मदिन……………… देखें वीडियो……………….


ज्वालापुर पुलिस ने भाजपा पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि राइफल और लाइसेंस भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।पुलिस के अनुसार पूर्व कैबिनेट मंत्री के करीबी भाजपा नेता बाबर खान के पुत्र नामित पार्षद हारून खान की दो दिन पहले शादी थी। शादी से एक दिन पहले कार्यक्रम के दौरान हारून ने लाइसेंसी राइफल से कई राउंड हवाई फायरिंग की।
सोमवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।हारून ने अपनी लाइसेंसी राइफल से कार्यक्रम के दौरान घर के बाहर ही फायरिंग की. इस फायरिंग का उन्हीं के किसी करीबी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के पास भी पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने बीजेपी के नामित पार्षद हारून खान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस मामले में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी कहना है कि हर्ष फायरिंग के आरोपी हारून खान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। राइफल और लाइसेंस को भी जब्त कर निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है।

To Top