उत्तराखण्ड

जग्गीबंगर जिला पंचायत सीट में 32 हजार मतदाता तय करेंगे इन तीन दिग्गजों का भविष्य…….. इन राजनेता के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी यह सीट…..

लालकुआं।
जनपद नैनीताल की 22 जग्गी बंगर जिला पंचायत सीट पर 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, तीनों धुरंधर प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है, फिलहाल ऊंट किस करवट बैठेगा इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, वैसे इस सीट पर 16 ग्राम सभाओं के 32000 मतदाता जिला पंचायत सदस्य का चयन करेंगे। इस सीट पर हो रहे चुनाव में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री पूर्व में जिलापंचायत सदस्य रही किरन जोशी, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला की पत्नी दीपा चंदोला तथा वरिष्ठ भाजपा नेत्री पूर्व में भाजपा की मंडल उपाध्यक्ष रही विमला चंदोला (बबीता) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है, वैसे निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला की पत्नी दीपा चंदोला को खुलकर चुनाव लड़ाने से डॉ मोहन सिंह बिष्ट की प्रतिष्ठा का सवाल भी बन चुकी है। 22 जग्गीबंगर जिला पंचायत सीट के अंतर्गत 16 ग्राम सभा आती है, जिसमें पश्चिमी क्षेत्र की बमेटाबंगर केशव, बमेटा बंगर खीमा, गंगापुर, जग्गीबंगर, जयपुरबीसा, जयपुर खीमा, तथा पदमपुर देवलिया शामिल है, जबकि पूर्व दिशा में बच्ची धर्मा, दौलिया, दीना, जग्गी, दुर्गापालपुर परमा, खड़कपुर, किशनपुर सकुलिया, हाथीखाल तथा हरिपुर पूर्णानंद ग्राम सभा शामिल है। 16 ग्रामसभाओं के लगभग 32000 मतदाता इस सीट में हैं। हालांकि चुनाव में मतदाता अब तक खामोश है। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री किरन जोशी पूर्व में भी उक्त सीट से प्रतिनिधित्व कर चुकी है, और उनके पति भी निवर्तमान प्रधान और कांग्रेस के मझे हुए नेता हैं, और वर्तमान में कांग्रेस में देखी जा रही एकजुटता के लिहाज से वे मुकाबले में मजबूत दिखाई दे रही हैं। दूसरी ओर दीपा चंदोला जिन्हें स्थानीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट खुलकर चुनाव लड़ा रहे हैं, और उनके पति निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला भी अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को लेकर मुकाबले को रोचक बना रहे हैं। वहीं भाजपा नेत्री बिमला चंदोला ने भी अपने समर्थकों की बदौलत किरन जोशी तथा दीपा चंदोला को कड़ी चुनौती दे रखी है, विमला चंदोला के साथ हिंदूवादी नेता कमल मुनि भाजपा के कद्दावर नेता संगठन में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके राज्य आंदोलनकारी उमेश शर्मा और न्यू वर्तमान ब्लाक प्रमुख रूप देवी समेत भाजपा से जुड़ी महिलाओं की टीम है, जिसके चलते वह राजनीतिक अनुभव के मामले में बेहद मजबूत नजर आ रही हैं, ऐसे में इस मुकाबले में कौन बाजी मारेगा कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। लेकिन यह चुनाव स्थानीय विधायक के लिए जरूर प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है।
कुल मिलाकर मतदान तिथि नजदीक आते ही अब चुनावी रणभूमि भी पूरी तरह तैयार हो गई है, दीपा चंदोला को चुनाव चिन्ह “कप प्लेट” मिला है, वही भाजपा नेत्री बिमला चंदोला को कलम दवात चुनाव चिन्ह दिया गया है। जबकि कांग्रेस समर्थित किरन जोशी उगता सूरज चुनाव निशान के साथ मैदान में उतरी है, भाजपा द्वारा उक्त सीट से कोई भी अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया हैं, जिसके चलते भाजपा समर्थित दो महिला नेत्री चुनाव मैदान में है।
कुल मिलकर इस त्रिकोणीय सियासी द्वंद में मतदाता किस पर भरोसा जताएंगें यह अंदाजा लगाना तो अभी बड़ा मुश्किल है, परंतु जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है यह चुनाव बेहद दिलचस्प और रोमांचक बनता चला जा रहा है।

To Top