लालकुआं। लालकुआं बाजार में आये हथियारों से लैस चार युवकों ने कॉस्मेटिक व्यापारी की दुकान में घुसकर उसके सिर में पाटल से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, वहीं दुकान में भी तोड़फोड़ की है, व्यापारियों ने तीन युवकों को पड़कर पुलिस को सौंप दिया, उक्त घटना से व्यापारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइनपार मैं स्थित चूड़ी एवं कॉस्मेटिक सेंटर के संचालक रेहान अपनी दुकान में बैठा था तभी चार युवक उसकी दुकान में आए और पाटल से सिर में मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, व्यापारियों का कहना है कि दुकानदार के सिर में पाटल से प्रहार करने के पश्चात उक्त युवकों ने दुकान में तोड़फोड़ भी की, तथा दुकान के बाहर से काफी देर तक पाटल लहराई जब व्यापारी एकत्र हुए तो उक्त युवक भागने लगे जिनमें से तीन को लोगों ने पकड़ लिया, जबकि चौथा भागने में सफल हो गया, पकड़े गए तीनों युवकों को कोतवाली लालकुआं पहुंचाया गया है, वही गंभीर रूप से घायल रिहान को हल्द्वानी अस्पताल ले जाया गया हैं। इधर लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा का कहना है कि लाइनपार क्षेत्र में एक व्यापारी से मारपीट का मामला सामने आया है, आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। जबकि घायल युवक को मेडिकल के लिए हल्द्वानी भेजा गया है।





