उत्तराखण्ड

लालकुआं नगर में आधे घंटे से भी अधिक समय तक लगे भयंकर जाम से पूरा शहर हुआ हलकान….. पढ़ें इस वजह से लगा जाम…….

लालकुआं। नगर में शाम को लगभग 5 बजे उस समय अत्यंत दिक्कत हो गई, जब सैकड़ो की संख्या में वाहनों का हाईवे में दोनों ओर जाम लग गया। दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग में ओवर ब्रिज के पास सीमेंट से भरा ट्रक खराब हो जाने के चलते लालकुआं नगर में 2 किलोमीटर से लंबा जाम लग गया, जिसे खुलवाने में पुलिस के हाथ पांव फूल गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लगभग 5 बजे सीमेंट से लदा ट्रक यहां अवंतिका कुंज देवी मंदिर के पास फ्लाइओवर में जाकर खराब हो गया, फ्लाइओवर के बीचों बीच आड़ा तिरछा खड़ा ट्रक खराब हो जाने से दोनों ओर हाईवे में वाहनों की लंबी लाइन लग गई, और देखते ही देखते यह जाम दोनों ओर एक- एक किलोमीटर से भी ज्यादा लम्बा लग गया, मामले की सूचना भाजपा नेता बॉबी संभल द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई, इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लगभग आधा घंटे की मशक्क़त के बाद क्रेन मंगवा कर ट्रक हटवाया। साथ ही बमुश्किल जाम खुलवाया। इस दौरान लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
लाल कुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने बताया कि ओवर ब्रिज में ट्रक खराब होने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस को भेजा गया, तथा क्रेन की मदद से खराब ट्रक को हटवा कर जाम खुलवाया गया है।
फोटो परिचय- ट्रक खराब होने से लगे जाम में फंसे सैकड़ो वाहन

To Top