उत्तराखण्ड

लालकुआं में पुलिस ने रेस्टोरेंट ढाबों में चलाया चेकिंग अभियान, शराब पीते पकड़े जाने पर इस तरह गिड़गिड़ाये….. देखें वीडियो……

लालकुआं। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के होटल ढाबों में अवैध रूप से शराब पिलाने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक होटल और ढाबा संचालकों सहित होटल ढाबों में बैठकर शराब पी रहे 10 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनसे तीन हजार का नकद जुर्माना वसूला। पुलिस की अचानक की गई कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
क्षेत्र के होटल ढाबों में शराब पिलाने की शिकायत के चलते लालकुआं कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर शाम क्षेत्र के होटल ढाबों में शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाते हुवे आधा दर्जन से अधिक होटल और ढाबा संचालकों सहित होटल ढाबों में बैठकर शराब पी रहे 10 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनसे तीन हजार का नकद जुर्माना वसूला है।
छापामार दल में कोतवाल दिनेश फर्त्याल ने कहा कि होटल ढाबों में शराब पिलाने की शिकायत को लेकर आज चेकिंग अभियान चलाया है जिसमें उनके द्वारा दो दर्जन से अधिक लोगों के पुलिस एक्ट में चालान किए गए हैं तथा लगभग 3 हजार का नकद जुर्माना वसूला किया गया है। उन्होंने कहा कि अभियान लगातार आगे भी चलता रहेगा।
इस मौके पर कोतवाल दिनेश फर्त्याल के साथ-साथ, बिन्दुखत्ता चौंकी प्रभारी सोमेन्द्र सिंह, हल्द्वचौड चौकी इंचार्ज शंकर नयाल, कांस्टेबल चन्द्रशेखर मल्होत्रा सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

To Top