उत्तराखण्ड

लालकुआं में ट्रैक्टर चालक ने सड़क किनारे खड़ी कार और स्कूटी में मारी टक्कर……………दोनों वाहन क्षतिग्रस्त……………..दो युवक युवतियां बाल-बाल बचे……………..

लालकुआं। यहां नशे में धुत्त ट्रैक्टर चालक ने अल्मोड़ा अर्बन बैंक के सामने सड़क के किनारे खड़ी स्कूटी और कार में टक्कर मार दी जिसमें दोनो वाहन क्षतिग्रस्त हो गये, जबकि कार में सवार दो युवती एवं दो युवक बाल बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को पड़कर पुलिस को सौंप दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर को कोतवाली चौराहे से ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र को जा रहे जल निगम द्वारा संजयनगर क्षेत्र में बनाये जा रहे ट्यूबवेल में कार्य कर रही कार्यदाई संस्था में लगा ट्रैक्टर कोतवाली चौराहे से टीपी नगर क्षेत्र को जा रहा था, तभी अल्मोड़ा अर्बन बैंक के आगे उक्त ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर से सड़क के किनारे खड़ी स्कूटी और कार में टक्कर मार दी, सौभाग्य से कार में बैठे दो युवक और दो युवतियां जो कि गोलगप्पे के ठेले पर टिक्की खा रहे थे, बाल बाल बच गए, प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया, नगर के व्यवसाई विनोद अग्रवाल ने बताया कि वह बैंक में किसी काम से गए थे इसी दौरान उक्त ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार कर उनकी स्कूटी क्षतिग्रस्त कर दी, प्रत्यक्ष दर्शियों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ा तो उसकी जेब से शराब का एक पव्वा भी बरामद हुआ है, वाहन स्वामियों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को कोतवाली बुलाया, देर शाम को दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास चल रहे
थे।
फ़ोटो परिचय- ट्रैक्टर की टक्कर लगने के बाद मौके पर खड़ी कार और स्कूटी

To Top