लालकुआं।
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दुचौड़ में छात्रसंघ चुनाव को लेकर शनिवार की सुबह से दोपहर 2 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलती रही। इस वर्ष सबसे कम छात्र-छात्राओं ने मतदान में भागीदारी निभाई। कॉलेज में कुल 1347 मतदाताओं में से मात्र 731 छात्र-छात्राओं ने मताधिकार का प्रयोग किया, बहुत ही कम छात्र-छात्राएं इस बार वोट देने कॉलेज पहुंचे। इस बार मंत्र 54.26 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने वोट डाले। दोपहर 3 बजे बाद मतगणना शुरू हो गई है लगभग 2 घंटे बाद चुनाव परिणाम सबके सामने होंगे।
प्राचार्य डॉ. सीमा श्रीवास्तव एवं चुनाव अधिकारी डॉ. अनीता सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद पर योगेश कुमार व दीपक, जबकि सचिव पद पर अक्षय कुमार व यशपाल के बीच सीधी टक्कर हैं। इसी तरह छात्रा उपाध्यक्ष पद के लिए पूनम और ईशा उप्रेती, संयुक्त सचिव पद पर सागर कुमार और गौरव बोरा तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर नितिन बमेटा और प्रतिभा दानू आमने-सामने हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद पर संजना पांडे, कोषाध्यक्ष पद पर कमलचन्द्र पांडे, संवर्ग प्रतिनिधि (विज्ञान संकाय) से गोपाल भट्ट, वाणिज्य संकाय से सुरेश सगार और सांस्कृतिक सचिव पद पर मनीष कुमार का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय है। पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल और लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा पूरे चुनाव के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य द्वार के समक्ष ही डटे रहे।
