उत्तराखण्ड

लालकुआं और हल्दूचौड़ क्षेत्र में 1 दर्जन से अधिक दुकानों में खाद्य विभाग की छापेमारी, बिना लाइसेंस के चल रहे थे यह प्रतिष्ठान……

लालकुआं। खाद्य विभाग की टीम ने होली पर्व को देखते हुए विशेष अभियान चलाते हुए लालकुआं और हल्दूचौड़ क्षेत्र में औचक छापेमारी कर किराना, मिठाई समेत 1 दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों में जांच की। तथा चार दुकानों से गुजिया के सैंपल लिए। जबकि कई दुकानदारों को धारा 32 का नोटिस दिया गया ।
विभाग के जिला अभिजीत अधिकारी संजय कुमार सिंह और खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चन्द्र टम्टा के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम द्वारा लालकुआं में विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करते हुए छापेमारी कर दी। जैसे ही खाद्य विभाग की टीम लालकुआं पहुंची तो ताबड़तोड़ खाद्य विभाग द्वारा गौला रोड में एक मिठाई की दुकान और स्टेशन तिराहे पर जर्नल स्टोर में गुजिया के सैंपल भरे। इसके अलावा हल्दूचौड़ क्षेत्र में भी मिठाई दुकान में गुजिया के सैंपल भरे। लालकुआं में बिरयानी की दुकान का लाइसेंस नहीं होने पर दुकानदार का चालान किया गया। इस दौरान जिला अभिहीत अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कई दुकानदारों को लाइसेंस के नियमों का ठीक प्रकार अनुपालन न करने के चलते धारा 32 का नोटिस थमाया। उन्हें हिदायत दी कि भविष्य में कमियां पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य विभाग की इस कार्यवाही से नगर के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। वहीं फूड इंस्पेक्टर कैलाश टम्टा ने कहा कि कई दुकानों में खामियां पाई गई, जिस पर उनके चालान काटे गए हैं। उन्होंने कहा इस तरह का औचक छापेमारी अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। इस अवसर पर उनके साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामनगर नंदकिशोर सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में पैरामिलिट्री कमांडो से हुई मारपीट मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज………………. घटना से संबंधित कुछ वीडियो सामने आने से मचा हड़कंप…………….. देखें वीडियो…………………..

फोटो परिचय- लालकुआं में बिरयानी की दुकान में रखे खाद्य पदार्थ की जांच करते खाद्य सुरक्षा अधिकारी

To Top