उत्तराखण्ड

नैनीताल जनपद में खनन माफियाओं की दबंगई:- वन कर्मियों को उन्हीं की चौकी में बंद कर कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए उठाकर ले गए यह …………….

रामनगर। कोसी नदी में अवैध खनन कर रहे वाहनों को कब्जे में लेने पर दिन में हुए हंगामे के बाद देर रात खनन माफिया ने वन कर्मियों को चौकी में बंदकर वाहन छुड़ा लिए। इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की।

शनिवार देर रात साढ़े 11 बजे के करीब गुलजारपुर वन चौकी पर हथियारबंद खनन माफिया अपने गुर्गों के साथ पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। दहशत में आए वन कर्मी चौकी में घुस गए तो बदमाशों ने बाहर से चौकी का दरवाजा बंद कर दिया। बदमाश यहां टैक्टर ट्रॉली न और बैककराहा लेकर फरार हो गए। रेंजर जेपी डिमरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को दिन में रामनगर वन क्षेत्र की जंगलात टीम गश्त के दौरान कोसी नदी में देव घाट पर पहुंची। यहां अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली और बैक कराहा को पकड़ लिया। इस पर वाहन चालक ने वन कर्मचारी से बंदूक छीनने की कोशिश की। वन कर्मियों ने चालक को पकड़ लिया और उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया। सरकारी बंदूक छीनने की कोशिश के आरोप में चालक को गिरफ्तार करने की कार्रवाई चल ही रही थी कि 20-25 महिला-पुरुष लाठी डंडों के साथ आ धमके। आरोपियों ने गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की और पथराव किया। इससे एक सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस बीच, चालक भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लालकुआं कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर दिए अधीनस्थों को निर्देश............... इस तरह कराया शस्त्र हैंडलिंग का परीक्षण................ देखें जबरदस्त वीडियो....................

डीएफओ पीसी आर्य ने बताया कि जोगीपुरा रामनगर रेंज के बीट अधिकारी विक्रान्त कुमार ने बाजपुर कोतवाली की बन्नाखेड़ा पुलिस चौकी में तहरीर दी है। इधर, वन कर्मी अवैध खनन कर रहे वाहनों को वन कर्मी गुलजारपुर चौकी ले आए। बन्नाखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी विक्रम सिंह धामी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

To Top