उत्तराखण्ड

दीपावली पर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस कप्तान ने दरोगाओं की लगाई बाजार में ड्यूटी, आधा दर्जन हो गए ड्यूटी से नदारद….. पुलिस कप्तान ने कर दी यह कार्रवाई……

दीपावली पर्व को सकुशल संपन्न करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा जनपद के मुख्य चौराहों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। विभिन्न पोस्टों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के बाद बाकायदा मौके पर जाकर उनकी उपस्थिति भी चेक की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण समय में ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि उप निरीक्षक संदीप शर्मा , उपनिरीक्षक विपुल जोशी ,उपनिरीक्षक दिनेश परिहार, उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह और उपनिरीक्षक अनुराग सिंह, उपनिरीक्षक उमेश रजवार अनुपस्थित पाए गए, जिनके विरुद्ध एलब्ल्यूपी की कार्रवाई की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण समय में ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

To Top