लालकुआं। कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम ने चोरी सामान बरामद करते हुये चोर को किया गिरफ्तार
वादी श्री रवि कटियार स्व० कटियार निवासी संजय नगर हाथीखाना लालकुआ द्वारा दिए 27/7/2024 को थाना उपस्थित थाना आपुत्र स्व० राज बाबू करिया चार द्वारा वादी की दुकान की पीछे की दिवार तोड़कर दुकान में रखी नगदी, मोबाईल, पैन ड्राईव आताहीर दी कि गया है। उक्त सूचना पर थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नम्बर-152/24 धारा 305(a)/331(4) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना उ०नि० गौरव जोशी के सुपुर्द की गयी।
-*- श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी पंजीकृत करीताल के द्वारा जनपद नैनीताल में चोरी/अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्धा आधी महोदय नैनीत किए जाने हेतु समस्त थाना चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए थे इसी क्रम में श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में
श्री डी०एस०फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुओं के कुशल नेतृत्व में थाना हाजा पर उ.नि. गौरव जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर दुकान में रखी नगदी, मोबाईल, पैन ड्राईव आदि की खोज प्रारम्भ की गयी तथा क्षेत्र में सी०सी०टी०वी कैमरे चेक किये गये जिसमे सीसीटीवी पुटेज में 01 व्यक्ति संदिग्ध जाते दिखाई दिया जिसके हुलिये व अभियुक्त के अपराध करने के तरीके के आधार पर संदिग्ध अभियुक्त की शिनाख्त करते हुये देर सांय दिनांक- 13/08/2024 को रेलवे क्रासिंग सतसंग भवन के पास लालकुआँ से अभियुक्त सुमित सिंह उर्फ पुत्तु पुत्र पप्पू सिंह निवासी- 02 किमी थाना लालकुआ जिला नैनीताल उम्र- 24 वर्ष को चोरी का सामान 04 अदद मोबाईल आइटेल कम्पनी, एक अदद नोकिया मो०फोन, एक पावर बैंक माडल नम्बर UIPB2701 वरंग काला, 03 अदद बैटरी वरंग लाल, 02 अदद बैटरी लावा वरंग सिल्वर काला, 01 अदद बैटरी सैमसंग वरंग सिल्वर-काला के गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को मा० न्यायालय पेश कराया जा रहा है अभियुक्त शातिर चोर है जिसके विरुद्ध कोतवाली ललकुआं व थाना दिनेशपुर ऊधमसिंह नगर में पूर्व से चोरी के अभियोग पजीकृत है
चोरी करने का तरीका- किसी भी दुकान की खिड़की की सरिया या दिवार को अकेले काटकर/तोडकर चोरी कर लेना।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1- सुमित सिंह उर्फ पुत्तु पुत्र पप्पू सिंह निवासी- 02 किमी थाना लालकुआ जिला नैनीताल उम्र- 24 वर्ष
गिरफ्तारी टीम –
01-उ0नि0 गौरव जोशी
02-10उ0नि0 प्रेम बल्लभ जोशी
03-कास्टेबल अनिल शर्मा
04-कास्टेबल गुरमेज सिंह
बरामदगी सामान 04 अदद मोबाईल आइटेल कम्पनी, एक अदद नोकिया मो० फोन, एक पावर बैंक माडल नम्बर UIPB2701 वरंग काला, 03 अदद बैटरी वरंग लाल, 02 अदद बैटरी लावा वरंग सिल्वर काला, 01 अदद बैटरी सैमसंग वरंग सिल्वर-काला
अपराधिक इतिहास कोतवाली लालकुआ मे 05 मुकदमे
- 01- मु०एफआईआर सं0 44/20 धारा 401 भादवि,
-02- मु०एफआईआर सं0 50/21 धारा 380/411/457 भादवि
-03- मु०एफआईआर सं0- 07/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
-04- मु०एफआईआर सं0 114/23 धारा 457/380/411 भादवि
-05- मु०एफआईआर सं0 152/24 धारा 305/331(4)/317 BNSS
- तथा – कोतवाली दिनेशपुर में 02 मुकदमा पंजीकृत है।
01- मु०एफआईआर सं0 29/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
02- मु०एफआईआर सं० 13/24 धारा 380/511/427 भादवि