उत्तराखण्ड

कर्मचारी संगठनों के साथ हुए समझौते को लागू करने को लेकर शिक्षक प्रतिनिधियों ने कहीं यह बड़ी बात…. देखें वीडियो



हल्द्वानी में आज जमरानी कालोनी में स्थित कार्यालयों के समक्ष गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। आज की गेट मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ श्री नाजिम सिद्दीकी , श्री प्रेम पांडेय मंडल महामंत्री श्री धीरेन्द्र कुमार पाठक सचिव एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल नैनीताल द्वारा कहा गया कि सरकार को कर्मचारियों के साथ किये गये समझौते को लागू करना चाहिए सरकार को सभी बीस सूत्रीय मांगों पर विचार कर शासनादेश जारी करना चाहिए व
तदर्थ रूप से नियुक्त कार्मिकों की विनियमितिकरण से पूर्व तदर्थ रूप से नियुक्ति की तिथि से सेवाओं को जोड़ते हुए वेतन सलैकशनग्रेड/पेंशन/ ए सी पी आदि समस्त लाभ प्रदान किया जाय। जिन विभागों के एकीकरण व नवीन ढांचे के प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है उनके पूर्व स्वीकृत पदों पर कटौती न की जाये। 31 दिसम्बर व 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को 6 माह की अवधि पूर्ण मानते हुए सेवानिवृत्ति पर लाभ प्रदान किया जाय । राज्य कार्मिकों की भांति निगम निकाय विश्वविद्यालय महाविद्यालय कार्मिकों को भी समान रूप से समस्त लाभ प्रदान किए जायें। समस्त अभियंत्रण विभागों में कनिष्ठ अभियंता ( प्राविधिक) संगणक के सेवा प्राविधान एक समान करते हुए इस विसंगति दूर की जाये संयोजक संरक्षक धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा कहा गया कि वेतनमान को डाउनग्रेड नहीं होने दिया जाएगा ।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री नवीन जोशी सिंचाई कर्मचारी महासंघ के संरक्षक ने कहा कि सरकार को सभी बीस सूत्रीय मांगों को पूरा करना चाहिए संचालन करते हुए श्री मोहन राम आर्य ने कहा कि सभी मांगों पर सरकार को शासनादेश करना चाहिए चतुर्थ श्रेणी को स्टाफिंग पैटर्न के तहत 4200ग्रेड वेतन दिया जाए। आज के गेट मीटिंग में श्री गिरिजेश कांडपाल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नजमा परवीन सोनिया राणा लक्ष्मी देवी नवीन चंदोला माधवी देवी प्रभा , बी बी कोहली हरकेश भारती , हरीश सिंह मटियाली, अमित सिंह चंदन नाथ गोस्वामी प्रकाश चन्द्र, महेंद्र सिंह, देवेन्द्र प्रसाद ,दीप चन्द्र कैलाश चन्द्र पाण्डेय हरीश चंद्र आर्य हेमेंद्र ओली दीवान सिंह भंडारी विजेन्द्र कुमार आर्य प्रमोद कुमार ,धीरज बेरी भास्कर कांडपाल हेम चन्द्र उपाध्याय सुभाष चन्द्र राजेन्द्र सिंह बिष्ट रेबा देवी सह संयोजक श्री जगदीश बिष्ट राजेन्द्र सिंह नेगी राजेन्द्र राम राजन सिंह बिष्ट कुणाल जोशी आदि उपस्थित थे। सह संयोजक श्री जगदीश बिष्ट ने कहा कि एल टी से प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति भी शीघ्र होनी चाहिए। श्री गिरिजेश कांडपाल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कहा कि 10,16,26 ए सी पी का संशोधित आदेश जारी किया जाय।

To Top