लालकुआं। कोतवाली लालकुआं द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत नगर की 25 एकड़ कॉलोनी के समीप स्थित स्लीपर फैक्ट्री के आसपास हल्दूचौड़ और बबूर गुम्टी क्षेत्र के युवाओं को नशे की लत में झोंककर कुछ युवा तस्कर उक्त क्षेत्र को नशेड़ियों का अड्डा बनाने की फिराक में लगे हुए हैं, पुलिस द्वारा उक्त क्षेत्र से ही अवैध देशी शराब एवं कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस बल को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ शराब तस्कर स्लीपर फैक्ट्री के समीप त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हल्दूचौड़ और बबूर गुम्टी के युवाओं को नशे की लत में झोंकने के लिए उन्हें कच्ची पक्की दोनों प्रकार की शराब पिला रहे हैं, जिसके चलते वह क्षेत्र नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है, सूचना पर अमल करते हुए पुलिस बल ने छापेमारी कर मौके से अक्षय कुमार पुत्र स्व. नरेश कुमार*, निवासी ITBP के पास, इन्द्रानगर प्रथम, बिन्दुखत्ता, थाना लालकुआं, जिला नैनीताल, उम्र – 28 वर्ष को 23 पाउच अवैध कच्ची शराब व 44 अदद टेट्रा पैक अंगूरी देसी मसालेदार शराब जप्त की। इसके खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में लालकुआं कोतवाली के हेड कांस्टेबल पूरन सिंह रायपा, कांस्टेबल गुरमेज सिंह और कांस्टेबल उमेश गिरी शामिल थे।
