लालकुआं। नगर में पिछले 1 सप्ताह से रात्रि के समय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाई गई फोर लेंन के डिवाइडर में लगाई गई स्ट्रीट लाइट बंद हो जाने से नगर पूरी तरह अंधकारमय हो गया है।
आज शुक्रवार की शाम को भी जैसे ही अंधेरा होने के बाद हाईवे की उक्त स्ट्रीट लाइट नहीं जली तो क्षेत्रवासियो में असंतोष व्याप्त हो गया, उन्होंने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट के पास जाकर शिकायत की कि नगर में रात्रि के समय स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से शहर पूरी तरह अंधेरे में डूब जा रहा है। वर्तमान में तरह-तरह की अफवाह फैलने के चलते लोगों में चोरों का डर सता रहा है। ऐसे में स्ट्रीट लाइट भी बंद हो जाने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर मौके पर पहुंचे सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती और व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट ने दूरभाष पर क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट से बात की। अजय भट्ट ने आश्वासन दिया कि वह राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से तत्काल बात करके प्रकाश व्यवस्था सुचारू करवाएंगे। बातचीत होने के 10 मिनट बाद उक्त स्ट्रीट लाइट जगमगा गई। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
