हल्द्वानी। रामनगर के धनगढ़ी नाला में पानी के तेज बहाव में यात्रियों से भरी बस पलटने की सूचना पर फायर यूनिट रामनगर एवं चौकी गर्जिया पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे समस्त 11 लोगों को निकाला सकुशल बाहर
आज दिनांक 05 अगस्त 2023 की सायं रामनगर के धनगढ़ी (गर्जिया) क्षेत्र में पानी के तेज बहाव में एक बस पलटने की सूचना पर फायर स्टेशन रामनगर से एक रेस्क्यू टीम यूनिट आई इंचार्ज श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि बस चालक बस नंबर UK 04 PA 0548 को भिकियासेन विनायक से रामनगर आ रहा था जिसमें कुल 11 लोग सवार थे। धनगढ़ी नदी पार करते समय ड्राइवर द्वारा बस को गलत दिशा में ले जाने की वजह से बस पलट गई ।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से रामनगर फायर यूनिट तथा गर्जिया चौकी पुलिस द्वारा राहत एवम बचाव कार्य करते हुए पलटी हुई बस में से सभी 11 यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया जिसमें किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।
इसके पश्चात धनगढ़ी नदी में तेज बहाव के कारण एक सिरे से दूसरे सिरे तक जाने वाले राहगीरों को फायर सर्विस कर्मचारियों द्वारा सकुशल पार कराया गया।
फायर सर्विस टीम में
Lfm.सुशील कुमार
DVR मदन सिंह राणा
Fm. रविन्द्र कंबोज
Fm. अजय कुमार
FM. धर्मेंद्र सिंह शामिल।
*मीडिया सैल*
*जनपद नैनीताल*।