रामनगर। चर्चित द केरला स्टोरी फिल्म की तरह ही रामनगर में नाबालिग हिंदू छात्रा को फंसाने का मामला सामने आया है।
14 वर्षीय छात्रा के स्कूल से निकलने के बाद कोचिंग सेंटर के बाहर उसे मुस्लिम सहेली द्वारा बुर्का पहनाने का मामला उस समय चर्चा में आ गया जब यह घटना गली में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई।
मेडिकल रिपोर्ट में छात्रा के साथ दुष्कर्म की पुष्टि के बाद स्वजन व हिंदूवादी संगठनों ने इसे लव जेहाद व मतांतरण की साजिश से जोड़ते हुए हंगामा काटा। पुलिस ने आरोपित मुस्लिम किशोर के विरुद्ध दुष्कर्म, अपहरण व पोक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर लव जेहाद व मतांतरण के लिंक की जांच शुरू कर दी है।
रामनगर में दो दिन पूर्व इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो प्रसारित हुई। जिसमें कोचिंग सेंटर से बाहर आने के बाद एक मुस्लिम नाबालिग लड़की स्कूटी में रखे बैग से दो बुर्का निकाल रही है। वह एक बुर्का अपनी सहेली हिंदू लड़की को पहनने को देती है और दूसरा स्वयं पहनती है। यह घटना गली में घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। शुक्रवार को हिंदू छात्रा स्कूल गई लेकिन छुट्टी के बाद घर नहीं लौटी। स्वजन ने पुलिस को बताया तो खोजबीन की गई। शाम को छात्रा किसी अन्य मुस्लिम सहेली के घर पर मिल गई। इसके बाद पुलिस ने हिंदू छात्रा का सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया तो दुष्कर्म की पुष्टि हुई। शनिवार को स्वजन, भाजपा कार्यकर्ता व हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग कोतवाली पहुंच गए और हंगामा काटा। कोतवाल अरुण सैनी से आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। कहा कि मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू छात्रा का ब्रेन वाश कर उसे मुस्लिम किशोर के चंगुल में फंसाया है। दोनों सहेलियों की भूमिका भी संदिग्ध है। इस दौरान पूर्व नगरध्यक्ष मदन जोशी, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सूरज चौधरी, जिलाध्यक्ष कल्पना वर्मा, दीपू आर्या, अंकित जोशी, राजू रावत, जयप्रकाश जोशी, भावना भटट, नमन अग्रवाल, लाखन आदि मौजूद रहे।
इधर अरुण सैनी, कोतवाल, रामनगर ने बताया कि
पीड़िता का मेडिकल करा दिया है। इस मामले में दुष्कर्म, पोक्सो व अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। चूंकि आरोपित किशोर हैं, उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। उसे किशोर बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। लोगों से अपील है कि इंटरनेट मीडिया में अनर्गल बयानबाजी न की जाए। माहौल खराब करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
