उत्तराखण्ड

रामनगर में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में युवक की डीजे की तेज धमक से हुई मौत, खुशियां मातम में बदली,

रामनगर। ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान जुलूस में शामिल एक युवक की डीजे की तेज धमक के कारण तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। इस हादसे की वजह से शुक्रवार को निकल रहा जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस खुशी की बजाय मातम में तब्दील हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शक्तिनगर निवासी कासिम सैफ़ी पुत्र मुशर्रफ सैफ़ी जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शिरकत कर रहा था। भवानीगंज से शुरू हुआ जुलूस विभिन्न जगहों से होते हुए रानीखेत रोड पर पहुंचा था कि दोस्तों के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी की खुशियां मना रहे क़ासिम की तबियत डीजे की धमक के कारण बिगड़ गयी। आनन-फानन में कासिम को संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर करने की सलाह दी। काशीपुर अस्पताल ले जाते समय कासिम सैफी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। क़ासिम की मौत के बाद मोहल्ले में शोक के लहर व्याप्त हो गई है।
फाइल फोटो:- मृतक कासिम

To Top