उत्तराखण्ड

ऋषिकेश में संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर लालकुआं के युवक की मौत से मचा हड़कंप………. पुलिस जांच में जुटी………….

ऋषिकेश। श्यामपुर स्थित प्रेम विहार में बीती रात संदिग्ध हालात में छत से गिरने पर युवक की मौत हो गई। हादसे का पता सुबह चला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 46 वर्षीय हरीश सिंह निवासी लालकुआं, नैनीताल के रूप में हुई है। वह श्यामपुर में एक फर्नीचर की दुकान पर काम करता था। चौकी प्रभारी ओमवीर चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे पुलिस को मिली। हरीश आखिर छत से कैसे नीचे गिरा, इसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षाविद का हृदयगति रुकने से हुआ निधन………….. क्षेत्र में शोक की लहर …………परिवार में मचा कोहराम………..

जांच में पता चला है कि हरीश भतीजे के साथ किराये के कमरे में रह रहा था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मृत्यु के सही कारण स्पष्ट होंगे

To Top