उत्तराखण्ड

एसबी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव ‘उड़ान’ कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बांधा समां……. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, विधायक डॉ मोहन बिष्ट, सेंचुरी के एचआर हेड डॉ पांडे ने कहीं यह बड़ी बात…………..

लालकुआं। यहां एसबी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव ‘उड़ान’ कार्यक्रम के दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने 2 दर्जन से अधिक भव्य रंगारंग प्रस्तुतियां देकर क्षेत्रवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया, कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट और सेंचुरी मिल के एचआर हेड डॉ अरुण पांडे ने संयुक्त रूप से किया।


यहां 25 एकड़ रोड स्थित जाल में आयोजित एसबी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम उड़ान का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ करते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि बच्चों को पाठ्य पुस्तकों एवं व्यवसायिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कारित शिक्षा भी दी जानी चाहिए, ताकि उनका चारित्रिक विकास भी चौमुखी रूप से हो, और वह आगे चलकर सर्वश्रेष्ठ नागरिक बनने के साथ-साथ चरित्रवान आदर्श व्यक्ति भी बने।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं विधनसभा क्षेत्र की निवासी इस वरिष्ठ महिला नेत्री को कांग्रेस पार्टी ने दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी............. लगा बधाइयों का तांता...............


स्कूली बच्चों द्वारा दो दर्जन दी गई भव्य प्रस्तुतियों में सर्वप्रथम सरस्वती वंदना, उसके बाद स्वागत गीत, वंदे मातरम, पहाड़ी नृत्य, बंगाली डांस, पेरेंट्स थीम सॉन्ग, रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित नाटक, अनाथ आश्रम पर आधारित नाटक, स्वच्छ भारत मिशन को लेकर मनमोहक कार्यक्रम, भोजपुरी, पंजाबी कार्यक्रम के साथ-साथ कत्थक एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर सुंदर प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम में विधायक डॉ मोहन बिष्ट, सेंचुरी पेपर मिल के महाप्रबंधक एसके बाजपेई, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, कैलाश चंद्र पंत, भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, राजकुमार सेतिया, अरुण जोशी समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रबंधक संजय सिंह और प्रधानाचार्य विमल सिंह मनराल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
फोटो परिचय- एसबी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते अतिथि,
फोटो परिचय- वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देते नन्हे मुन्ने बच्चे

To Top