उत्तराखण्ड

टैक्स फिटनेस को लेकर उत्तराखंड सरकार द्वारा दी गई राहत के बावजूद खनन व्यवसायियों का आंदोलन जारी…………. अब इन मांगों को लेकर शुरू किया संघर्ष…………. जिलाधिकारी के साथ इस समय से शुरू होगी वार्ता………….

आज गौला खनन संघर्ष समिति के धरने के74वें दिन वाहन स्वामियों में काफी उत्साह देखा गया वही वाहन स्वामियों ने ट्रैक्टर ट्राली में एक टैक्स और वाहनों के फिटनेस में पुनरावृति करना गौला खनन संघर्ष समिति के संघर्ष का नतीजा बताया। पूर्व में गौला खनन संघर्ष समिति के द्वारा परिवहन सचिव अरविंद ह्यंकी ज्ञापन दिया था और परिवहन कार्यालय हल्द्वानी के आरटीओ संदीप सैनी को भी ज्ञापन दिया गया था जिस कारण से यह सफलता मिली। संयोजक रमेश चंद जोशी ने कहा हमने 7 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया था जिसमें हमारी पांच मांगे पूरी हो गई है अब दो महत्वपूर्ण मांगे रेट और वेट को लेकर है ।जिसकी आज दोपहर से जिलाधिकारी के समक्ष गौला खनन संघर्ष समिति की बैठक शुरू हो चुकी है। यह दोनों मांगे भी शीघ्र ही पूरी हो जाएंगी। आज धरना देने वालों में हेम चंद्र दुर्गापाल, जीवन कबडवाल, भगवान धामी ,जीवन बोरा ,रमेश चंद्र जोशी ,इंदर सिंह नयाल ,रमेश कांडपाल , नवीन जोशी ,राजू चौबे ,गोकुल भट्ट, अमित भट्ट , गणेश वीर खानी, लक्ष्मी दत्त पांडे, सावन पथनी, नवल जोशी, नंदा बल्लभ नैनवाल, श्री राधे ,गंगादत पांडे, गणेश चौबे, खेमानंद बल सुनी, बबलू मेहरा, नवीन जोशी सुरेश चंद्र जोशी शेखर कांडपाल नवीन पाठक बंशीधर भट्ट मोहन भट्ट सहित कई वाहन स्वामी मौजूद थे। दोपहर 2:30 बजे से जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के साथ खनन व्यवसायियों की बैठक शुरू हो गई है जिसमें रेट को लेकर व्यापक स्तर पर बातचीत चल रही है।

To Top