उत्तराखण्ड

T-20 क्रिकेट मैच का उद्घाटन करने आए युवा नेता द्वारा लगाए गए चौकों छक्कों से खिलाड़ी भी पड़ गये हैरत में……

स्वर्गीय श्रीमती सुहागवंती नरूला मेमोरियल T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन का मैच लालकुआं स्टार इलेवन बनाम लालपुर मलसा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें लालकुआं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लालकुआं ने 20 ओवर में 161 बनाएं और लालपुर के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा। लालकुआं की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सुरेंद्र सिंह लोटनी ने 30 गेंदों पर 57 रन और इमरान खान ने 35 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली। लालपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अखिल ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट अर्जित किए। 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लालपुर की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 138 रन ही बना पाई, जिसमें अकील ने 33 और अर्पित ने 41 रन का योगदान दिया। लेकिन वह अपनी टीम को नहीं जिता पाए। लालकुआं की ओर से धीरेंद्र ने 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट अर्जित किए। मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी के लिए सुरेंद्र सिंह लोटनी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
इससे पूर्व युवा भाजपा नेता दीपेंद्र सिंह कोश्यारी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर एवं दीप प्रज्वलित कर टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया। खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए दीपेंद्र सिंह कोश्यारी ने कहा कि जहां एक तरफ युवा नशे की लत में पड़ रहा है, वही प्रतिभावान युवा विभिन्न खेलों के जरिए अन्य युवाओं को भी जोड़ कर इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित कर रहे हैं। जोकि सराहनीय कदम है। क्योंकि निरंतर खेल आदि में व्यस्त रहने से शरीर एवं मनो मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। प्रगति क्रिकेट मैदान के संबंध में उन्होंने कहा कि यदि मैदान में स्थित कुछ बाधाएं दूर हो जाए तो यह फिल्ड बहुत ही कामयाब हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर इस मैदान को दुरुस्त करने का प्रयास करेंगे। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते समय मुख्य अतिथि दीपेंद्र सिंह कोश्यारी ने दो ओवर मैच भी खेला तथा कई चौके छक्के भी लगाए, जिन्हें देखकर पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

To Top