उत्तराखण्ड

संदिग्ध परिस्थितियों में लालकुआं की इस प्रतिष्ठित कॉलोनी के निवासी की मौत…………… पुलिस ने दो महिला एवं एक युवक को पूछताछ के लिए उठाया…………. देखें एक्सक्लूसिव वीडियो…………..

संदिग्ध परिस्थितियों में लाल कुआं की इस प्रतिष्ठित कॉलोनी के निवासी की मौत…………… पुलिस ने दो महिला एवं एक युवक को पूछताछ के लिए उठाया………….

लालकुआं। यहां निकटवर्ती क्षेत्र की शिवालिक कॉलोनी निवासी स्टोन क्रेशर कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, इधर मामले में छानबीन करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं और एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंद चौहान पुत्र महेंद्र चौहान उम्र 48 वर्ष निवासी शिवालिक पुरम हल्दुचौड़ गत देर शाम को दो महिला और एक युवक के साथ कार में सवार होकर लालकुआं नगर स्थित एक निजी क्लीनिक में पहुंचे, जहां चिकित्सक से बातचीत करते हुए उन्होंने दवा ली, लगभग एक घंटे बाद पुनः उसी क्लीनिक में दो महिला और एक युवक उक्त व्यक्ति को अचेत हालत में लेकर पहुंचे, चिकित्सक द्वारा उसकी जांच की तो बताया कि व्यक्ति की मौत हो चुकी है, अरविंद चौहान नामक व्यक्ति की मौत से आसपास हड़कंप मच गया, और लोग एकत्र हो गए, क्षेत्र वासियों ने मौके पर मौजूद महिला को नहीं जाने दिया, तथा पुलिस बुला ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो महिलाओं एवं साथी युवक को रोक लिया, जिनसे पूछताछ शुरू कर दी। उक्त महिलाएं स्वयं को उधम सिंह नगर जनपद के बाजपुर का निवासी बता रही थी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भिजवा दिया, तथा मामले की जांच शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी और दीपक बिष्ट ने मृतक के घर एवं निजी क्लीनिक में पूछताछ की तो पता चला है कि अरविंद चौहान के बच्चे कुछ समय से बाहर गए हुए थे और उसकी पत्नी की एक वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है, तथा उक्त महिलाएं एवं युवक कुछ समय से उसके घर पर ही रह रहे थे, वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी के अनुसार शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है, पुलिस प्रकरण की विस्तार पूर्वक जांच कर रही है, मृतक का विशरा एवं हृदय जांच के लिए सुरक्षित रखवा लिया गया है, फिलहाल मृत्यु का कारण हृदय गति रुकना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….


विदित रहे कि शिवालिक कॉलोनी में निवास करने वाला अरविंद चौहान बाजपुर के एक स्टोन क्रेशर में कर्मचारी था, मामले में दो बाहरी महिलाओं की एंट्री होने से पुलिस ने प्रकरण को संदिग्ध माना, तथा घर, आसपास, उक्त निजी क्लीनिक में विस्तार पूर्वक छानबीन एवं पूछताछ भी की है।
फोटो परिचय- लालकुआं के निजी क्लीनिक से मृत व्यक्ति को हल्द्वानी पोस्टमार्टम हाउस ले जाते पुलिस एवं मृतक के परिजन

To Top