यहां स्वर्गीय सुहागवंती मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में क्रिकेट क्लब बाजपुर ने जूनियर इलेवन लालकुआं को बुरी तरह रौंदा।
प्रारंभिक मैच बाजपुर क्रिकेट क्लब बाजपुर और जूनियर इलेवन लालकुआं के बीच खेला गया। जिसमें लालकुआं ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तथा बाजपुर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जिसमें बाजपुर ने बल्लेबाजी करते हुए सीमित 20 ओवरों में 181 रन 9 विकेट खोकर बनाएं। जिसमें पठान ने 42 गेंदों पर 65 रन का योगदान दिया। तथा फैजल ने 24 गेंदों पर 50 रन की शानदार पारी खेली। लालकुआं की टीम के गेंदबाज मोहसिन ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। और लालकुआं के कप्तान साहिम ने चार ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। 181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लालकुआं की पूरी टीम 17 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें पारस ने 18 गेंदों पर 40 रन और इरफान ने 19 गेंदों पर 33 रन का योगदान दिया। बाजपुर की तरफ से गेंदबाजी में फर्मजिल ने तीन ओवरों में 20 रन देकर तीन विकेट अर्जित किए।
इससे पूर्व लालकुआं क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में रविवार की प्रातः से स्वर्गीय सुहागवंती नरूला मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आठवां सीजन प्रारंभ हुआ। जिसका विधिवत शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला ने विधिवत दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। तथा स्वर्गीय सुहागवंती नरूला के चित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किए। टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष बॉबी संभल, कांग्रेस के जिला महामंत्री भुवन पांडे, दिनेश लोहनी, सभासद योगेश उपाध्याय, धन सिंह बिष्ट, दीपक बत्रा, नंदन सिंह राणा, व्यापारी नेता छोटा भुवन, रमेश गोस्वामी, कुंदन सिंह और आयोजक मंडल के सदस्य सुरेंद्र सिंह लोटनी सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का विधिवत संचालन समाजसेवी पूरन सिंह रजवार ने किया।
T-20 क्रिकेट मैच में बाजपुर के खिलाड़ियों ने लालकुआं के छुड़ाए छक्के
By
Posted on