उत्तराखण्ड

गौला नदी में गिरे दरोगा के बेटे की मौत को लेकर थार सवार चर्चाओं में……. पुलिस करेगी यह पूछताछ………

हल्द्वानी। दरोगा के बेटे ने संदिग्ध परिस्थितियों में चोरगलिया रेलवे फाटक से आगे गौला पुल से नदी में छलांग लगा दी। हादसे में युवक की मौत हो गई।
पुलिस की स्पेशल ब्रांच यूनिट रामनगर में तैनात दरोगा के बेटे ने संदिग्ध परिस्थितियों में चोरगलिया रेलवे फाटक से आगे गौला पुल से नदी में छलांग लगा दी। युवक को गंभीर हालत में एसटीएच लाया गया जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शाम पौने पांच बजे गौला पुल पर लोगों की आवाजाही थी। इसी बीच एक युवक ने संदिग्ध हालात में गौला नदी में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने युवक के गिरने की सूचना बनभूलपुरा पुलिस को दी। थानाध्यक्ष सुशील कुमार टीम के साथ पहुंचे तो नदी में पानी का बहाव तेज था और युवक खाली टापू पर पड़ा था। युवक को नदी से बाहर लाने के लिए बुलडोजर की मदद ली गई। एसटीएच लाने पर उसने दम तोड़ दिया। युवक पैरों के बल सूखे स्थल पर गिरा जिससे उसके एक पैर में काफी चोट आई है। घटना के एक घंटे बाद मृतक की शिनाख्त बद्रीपुरा वार्ड नंबर 11 निवासी 21 वर्षीय अभय कुमार पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई। अभय के पिता राकेश पुलिस की स्पेशल ब्रांच रामनगर में दरोगा के पद पर तैनात हैं। बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
एक थार चालक ने अभय को नदी में गिरते देखा। ऐसा माना जा रहा है कि थार चालक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। थार को पुलिस ने ट्रैप किया है जिससे पूछताछ की जाएगी। युवक नदी में कूदा या उसे फेंका गया, इसकी तस्वीर भी पुलिस जल्द साफ कर लेगी। बहरहाल पुलिस ने युवक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। पार्षद रवि जोशी का कहना है कि अभय मिलनसार था। वह तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और वह दिल्ली में नौकरी करता था।

To Top