उत्तराखण्ड

हल्दूचौड़ निवासी मयंक हत्याकांड को लेकर क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश……… इस समय मिलेंगे जिलाधिकारी से………… यह बोली मां और पीड़ित परिजन………….. देखें वीडियो………….

लालकुआं। जयपुर राजस्थान में हुए हल्दूचौड़ निवासी मयंक पपोला हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच एवं हत्यारोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ब्लॉक प्रमुख समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने मृतक के घर जाकर जहां मृतक परिवार को न्याय दिलाने के लिए जहां एड़ी चोटी लगाने का ऐलान किया, वही आज गुरुवार को जिलाधिकारी नैनीताल को हल्द्वानी जाकर ज्ञापन देने का निर्णय लिया।


हल्दूचौड़ के दौलिया निवासी मयंक पपोला उर्फ निखिल की 6 दिन पूर्व जयपुर राजस्थान के एक होटल में हत्या कर दी गई थी, जिसका शव 3 दिन पूर्व उसके घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया, उक्त घटना को लेकर क्षेत्रवासियों में भी गहरा असंतोष व्याप्त है। बुधवार की शाम मृतक के घर पहुंचे ब्लॉक प्रमुख हल्द्वानी रूपा देवी समेत क्षेत्र के तमाम चुने हुए ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बैठक करते हुए कहा कि 1 माह पूर्व जयपुर राजस्थान में होटल में काम करने गए मयंक की बेवजह हत्या कर दी गई, जिसकी उच्चस्तरीय जांच करते हुए आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, यदि राजस्थान सरकार ने मामले में सख्त कार्रवाई नहीं की तो क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी उक्त मामले को लेकर उग्र आंदोलन शुरू करने पर बाध्य हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने उनका पहला मकसद है, जिसे लेकर आज गुरुवार को जिलाधिकारी कैंप कार्यालय हल्द्वानी जाकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मयंक हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच एवं आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन की प्रति जिलाधिकारी वंदना सिंह को सौंपेंगे। इस अवसर पर मृतक मयंक की मां किरन पपोला ने कहा कि जिस प्रकार उसके बेकसूर बेटे की हत्या कर दी गई, उसी प्रकार अब कोई भी उत्तराखंड का लाल दूसरे प्रदेश में जाकर अकाल मौत का ग्रास नहीं बनना चाहिए, साथ ही उसे राजस्थान सरकार न्याय दिलाते हुए उसके बेटे के हत्यारों को सजा दिलाए, अन्यथा उसका कानून से भरोसा ही उठ जाएगा। बैठक में ग्राम प्रधान रुक्मणी नेगी, हरेंद्र असगोला, हरीश बिरखानी, रामलाल, भास्कर भट्ट, हेमवती नंदन दुर्गापाल, मुकेश दुम्का, किरन डालाकोटी और मन्नू पाल सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

To Top