उत्तराखण्ड

विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम हरीश रावत को लेकर 3 सीटों पर चर्चा….. जल्द हो सकता है हरीश रावत के इस सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान………

विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर तथा अब तक हुए टिकट आवंटन से कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों में घमासान मचा हुआ है, जहां एक ओर कांग्रेस उत्तराखंड चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के चुनाव मैदान को लेकर स्थिति साफ नहीं कर पाई है, वहीं भाजपा में पार्टी के भीतर का असंतोष थमने का नाम नहीं ले रहा है। हरीश रावत के चुनाव लड़ने को लेकर अल्मोड़ा की सल्ट, नैनीताल जनपद की रामनगर और लालकुआं सीट पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। सल्ट और रामनगर को लेकर हरीश रावत और रणजीत रावत के बीच घमासान मचा हुआ है, हरीश रावत से छत्तीस का आंकड़ा रखने वाले कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत का सुर रविवार को कुछ बदला-बदला नजर आया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हरीश रावत बड़े नेता हैं और उनके गुरु रहे हैं। टिकट मिलना, नहीं मिलना हाईकमान तय करता है। पार्टी हाईकमान का जो भी निर्णय होगा वह उसका सम्मान करेंगे।
रणजीत रावत ने हरीश रावत के रामनगर से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि उनका (हरीश रावत का) लाइन ऑफ एक्शन क्या होगा यह तो वहीं जानें मगर उन्हें विश्वास है कि पार्टी टिकट उन्हें ही (रणजीत को) देगी। निर्दलीय चुनाव लड़ने के सवाल पर रणजीत ने कहा कि वह रणनीति ही क्या, जो बता दी जाए।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर हवाई अड्डे की दीवार तोड़कर भीतर घुसा ट्रक………………. मचा हड़कंप……….. एयरपोर्ट अथॉरिटी और पंतनगर पुलिस मौके पर………………

हमेशा हॉट रही है रामनगर सीट
रामनगर। रामनगर विधानसभा सीट हमेशा हॉट सीट मानी जाती रही है। यहां के लिए कहा जाता है कि जिस पार्टी का विधायक यहां से जीता है उत्तराखंड में उसी पार्टी की सरकार बनी है। 2002 में कांग्रेस के योगेम्बर सिंह रावत विधायक बने तो कांग्रेस की सरकार बनी। 2007 में भाजपा के दीवान सिंह बिष्ट चुनाव जीते और सरकार भाजपा की बनी। 2012 में रामनगर से कांग्रेस के टिकट पर अमृता रावत चुनाव जीती और सरकार कांग्रेस की बनी। 2017 में एक बार फिर से दीवान सिंह बिष्ट चुनाव जीते और सरकार भाजपा की बन गई। इस बार यहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत के बीच पेच फंसा हुआ है। यही हाल अल्मोड़ा की सल्ट सीट का भी है, वहां से भी रणजीत रावत और हरीश रावत के चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं।

To Top