उत्तराखण्ड

कम भाड़ा मिलने की लड़ाई लड़ रहे वाहन स्वामियों में पड़ी फूट…………. कुछ ने हड़ताल खत्म कर इन क्रेशरों में शुरू की आपूर्ति………….इन आधा दर्जन क्रेशरों में अब भी हड़ताल जारी……………

लालकुआं। बरेली रोड क्षेत्र के स्टोन क्रेशर संचालकों द्वारा गौला नदी से निकलने वाले आरबीएम का भाड़ा 3 रुपये कम कर देने से नाराज क्षेत्र के वाहन स्वामियों ने दूसरे दिन भी काम बंद हड़ताल जारी रखी, इस दौरान वाहन स्वामियों ने अपने वाहन स्टोन क्रेशरों के आगे ही खड़े रहने दिए, इधर लालकुआं और हल्दूचौड़ गौला निकासी गेट से खनन निकासी बदस्तूर जारी रही। यहां खनन व्यवसायियों ने भाड़े को लेकर चल रहे आंदोलन को दरकिनार करते हुए आपूर्ति जारी रखी।
मंगलवार को भी बरेली रोड क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन स्टोन क्रेशरों के आगे वाहन स्वामियों ने अपने भरे हुए वाहन खड़े रखे, जिसके चलते उक्त स्टोन क्रेशरों की बिक्री भी ठप रही, वही लालकुआं और हल्दूचौड़ के कुछ क्रेशर खुले रहे, वाहन स्वामियों ने गौला नदी से खनन सामग्री लाकर वहां डाली, उक्त क्रेशरों की बिक्री भी जारी रही, इधर गौला खनन संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि स्टोन क्रेशर संचालक खनन सत्र के अंतिम समय में अपने रेट कम कर वाहन स्वामियों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्रेशर संचालकों ने इस बार खनन व्यवसायियों का सीजन खत्म कर दिया, जिसके चलते वाहन स्वामियों को अत्यधिक नुकसान उठाना पड़ा है, जबकि स्टोन क्रेशर संचालक सस्ता माल खरीद कर अत्यधिक महंगे दामों में रेता बजरी की बिक्री कर रहे हैं।
फोटो परिचय- स्टोन क्रेशरों के सामने अपने वाहन खड़े कर आराम फरमाते खनन व्यवसाई

To Top