हल्दूचौड़ अंग्रेजी शराब की दुकान में पाटनरों के बीच बीती रात हुवे जबरदस्त बवाल के बाद पुलिस ने सेल्समैन द्वारा दी गई दूसरी तहरीर पर तीन नामजद व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे पूर्व सेल्समैन द्वारा जो पहली तहरीर दी गई थी उसमें लूटपाट करने और तमंचे लहराने का भी आरोप लगाया था जो कि बाद में सेल्समैन द्वारा वापस ले ली गई।
निकटवर्ती हल्दूचौड़ अंग्रेजी शराब की दुकान के पार्टनरो के बीच बीती रात हुए भारी विवाद के चलते वाइन शॉप में हजारों रुपए की शराब की बोतलें टूट कर चकनाचूर हो गई थी, एक पक्ष के सेल्समैन ने दूसरे पक्ष के खिलाफ दूसरी तहरीर दी, जिसमें रोहित दुम्का, नवीन तिवारी, नयाल बिल्डर और एक अन्य के खिलाफ कहा है कि बीती देर रात उक्त लोगों ने अंग्रेजी शराब की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दी, तथा मारपीट भी की। पुलिस ने सेल्समैन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर रोहित दुम्का, नवीन तिवारी, बिल्डर नयाल व एक अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506, 323, 452, 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार का कहना है कि हल्दूचौड़ अंग्रेजी शराब की दुकान में पाटनरों के आपसी विवाद के दौरान बीती रात हुई घटना की सेल्समैन द्वारा दूसरी तहरीर दी गई, जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।