उत्तराखण्ड

गन्ने के खेत में संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए युवक के खिलाफ शिकायत करने लालकुआं कोतवाली आ रहे थे रास्ते में हो गयी यह हृदय विदारक वारदात…. हल्दूचौड़ निवासी युवक की दर्दनाक मौत……

लालकुआं। हल्दूचौड़ क्षेत्र में छेड़खानी के आरोपी युवक को पुलिस के हवाले करने के बाद उसके खिलाफ रात्रि में कोतवाली में तहरीर देने लालकुआं को आ रहे युवक की बाइक रात्रि में सड़क के बीचो-बीच बैठी गाय से टकरा जाने के चलते एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिस गाय से उक्त युवकों की बाइक टकराई उस गाय ने भी दम तोड़ दिया। इधर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक का शांति भंग के तहत चालान कर दिया।
बीती रात हल्दूचौड़ क्षेत्र के राधाबंगर क्षेत्र में गन्ने के खेत में एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में क्षेत्र के ग्रामीण युवकों ने पकड़ लिया, युवकों का आरोप था कि आरोपी युवक क्षेत्र की एक महिला से छेड़छाड़ कर रहा था, जिसकी उक्त ग्रामीण युवकों ने पिटाई लगाई और 112 में फोन करके उसे पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बाद क्षेत्र के युवक आरोपी के खिलाफ तहरीर देने के लिए दोपहिया वाहनों में सवार होकर रविवार की रात्रि को लालकुआं कोतवाली आ रहे थे, इसी दौरान रात्रि लगभग 11 बजे हल्दूचौड़ के राधा बंगर निवासी विपिन तिवारी पुत्र बद्री दत्त तिवारी जो कि पूर्व ग्राम प्रधान रमेश तिवारी का भतीजा है उम्र 46 वर्ष अपने साथी नैन सिंह निवासी दुम्का बंगर उम्र 38 वर्ष के साथ बाइक द्वारा लालकुआं की ओर को आ रहे थे, तभी डिपो संख्या 4 और 5 के बीच सड़क पर बैठी गाय से उनकी बाइक टकरा गयी, जिसके चलते मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई, और बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर काफी दूर तक रगड़ते चले गए, इस दौरान टक्कर लगने से गाय की भी मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि घायल अवस्था में विपिन तिवारी और नैन सिंह को हल्द्वानी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां विपिन तिवारी ने दम तोड़ दिया, वहीं नैंन सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है, इधर सोमवार की दोपहर बाद कोतवाली पुलिस ने गन्ने के खेत में पकड़े गए युवक का शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा का कहना है कि बीती रविवार की रात 112 वाहन द्वारा राधा बंगर क्षेत्र से एक युवक को पकड़कर कोतवाली लाया गया था, आरोपी युवक के खिलाफ किसी भी ग्रामीण द्वारा जब कोई तहरीर नहीं दी गई तो पुलिस ने उक्त युवक का शांति भंग की धाराओं के तहत चालान कर दिया, इस दौरान कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्रवासियों को आगाह किया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना सत्यापन के किराए में दुकान या मकान ना दें, यदि जांच के दौरान इस प्रकार का मामला आया तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कहा कि पुलिस थाना और कोर्ट के झंझट से बचने के लिए किराएदार का तुरंत सत्यापन कराएं।

To Top