उत्तराखण्ड

युवक की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का घेराव करते हुए किया जबरदस्त प्रदर्शन……….. नैनीताल पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद हुए ग्रामीण शांत……….. देखें वीडियो…………

हल्द्वानी। प्रेम प्रसंग के चलते नैनीताल के चोपड़ा गांव में पेड़ में लटके मिले गांव के युवक के शव के मामले में ग्रामीणों ने मामले में मृतक की महिला मित्र पर हत्या का आरोप लगाते हुए आज ज्यूलीकोट चौकी का घेराव करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया। तल्लीताल थानाध्यक्ष रोहिताश सागर ने बताया कि मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।


नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग में ज्यूलीकोट के समीप चोपड़ा गांव के लोगों ने आज ज्यूलीकोट चौकी को घेर लिया। उनका आरोप था कि चोपड़ा गांव के 26 वर्षीय संजय सिंह जीना की संदिग्ध मौत की जांच में पुलिस की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है। गुस्साए ग्रामीणों और महिलाओं ने पुलिस चौकी में जमकर नारेबाजी की और पुलिस पर मृतक के मोबाइल फ़ोन से छेड़छाड़ करने, जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
देर शाम तल्लीताल थानाध्यक्ष रोहिताश सागर और ग्रामीणों के बीच लंबी वार्ता और कड़ी कानूनी कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीण घरों को वापस लौटे। ग्रामीणों ने कहा कि अगर इस गंभीर मामले में ढिलाई बरती गई तो वो एक बार फिर सड़कों पर उतर जायेंगे।
बता दें कि 26 वर्षीय संजय सिंह जीना का ग्यारह जुलाई मगंलवार को घर के पास के जंगल में पेड़ पर रस्सी से लटकता शव मिल था। मृतक के परिजनों का कहना था कि संजय के गांव की एक विवाहिता से तथाकथित अवैध सम्बन्ध थे, और इसी कारण युवक की मौत हुई है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस के कब्जे में मृतक का मोबाइल फ़ोन है और उसने तथाकथित आरोपी महिला को चौकी में बुलाकर उसका लॉक खोला। इसके बाद मोबाइल के डाटा से छेड़छाड़ की गई,जबकि चौकी इंचार्ज नरेन्द्र कुमार का कहना था कि कोई छेड़छाड़ नहीं की गई। देर शाम थानाध्यक्ष रोहिताश सागर ने ग्रामीणों और महिलाओ से वार्ता की। महिलाओं का आक्रोश इस बात पर ज्यादा था कि गुपचुप तरीके और बिना किसी अधिकारी, जनप्रतिनिधि की उपस्थिति के चौकी पुलिस ने आरोपी महिला को बुलाकर मृतक के मोबाइल को खोला। लंबी वार्ता और थानाध्यक्ष के आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करने के बाद ग्रामीण शांत हुए।

To Top