उत्तराखण्ड

दलित युवती हत्याकांड मामले में उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष ने उठाया यह कदम….. पढ़ें विस्तृत खबर

लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के मोटाहल्दू स्थित खड़कपुर निवासी दलित युवती की किच्छा में हुई नृशंस हत्या के मामले में उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को पत्र भेजकर आगामी 23 सितंबर तक हत्याकांड में की गई तफ्तीश की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है इस दौरान उन्होंने यह भी कहा है कि वह स्वयं पीड़ित परिवार के घर जाकर उनसे विस्तृत बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि हत्याकांड की बारीकी से पारदर्शी जांच होनी चाहिए तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना ही पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है। उक्त पत्र की प्रति उनके द्वारा जिलाधिकारी नैनीताल को भी प्रेषित की गई है, इस दौरान उन्होंने दोनों अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत करते हुए अभिलंब सख्त कार्रवाई की उनसे अपेक्षा की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शासन ने कई पुलिस क्षेत्राधिकारियों को किया इधर से उधर……………. भूपेंद्र सिंह धौनी को मिला यहां का चार्ज………….. पढ़े आदेश.......…..

विदित रहे कि खड़कपुर निवासी दलित युवती का 15 दिन पूर्व किच्छा में मिला था शव” प्रेम जाल में फंसाकर की थी युवती की किच्छा में हत्या”पुलिस ने मामले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

To Top