लालकुआं। रेलवे के लिये स्लीपर बनाने वाली कृशाय कास्टिंग लिमिटेड फैक्ट्री में शनिवार की प्रातः भीषण हादसा उस समय हो गया जब फैक्ट्री की एक लोहे की विशालकाय चिमनी आधी टूट कर फैक्ट्री के टीन शेड में भरभरा कर गिर पड़ी। भारी भरकम चिमनी के टीन सैड में गिरने से पूरा टीन शेड क्षतिग्रस्त होकर जमीन में आ गिरा, उक्त घटना के वीडियो सोशल मीडिया में प्रचारित होने लगे जिसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने फैक्ट्री परिसर में जाकर हालात का जायजा लिया। इस मौके पर फैक्ट्री के कारखाना प्रबंधक आलोक गुप्ता ने बताया कि घटना के समय प्रातः 8 बजे ड्यूटी बदलने का समय था, इस दौरान कर्मचारी उक्त कार्य स्थल से हटकर मुख्य द्वार के समीप थे तभी उक्त चिमनी आधी टूट कर टीन शेड में गिर गई, इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बावजूद सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं है, परंतु फैक्ट्री को उक्त घटना से भारी नुकसान हुआ है, जिसके बाद से फैक्ट्री का निर्माण कार्य फिलहाल बंद रखा गया है।
बीच में से टूट कर स्लीपर फैक्ट्री की उक्त विशालकाय चिमनी जिस समय गिरी उसकी तेज आवाज से सेंचुरी पेपर मिल की 25 एकड़ श्रमिक झोपड़पट्टी में रहने वाले मजदूर परिवारों के साथ साथ आसपास के लोग भूकंप समझकर घरों से बाहर निकल आए, और बुरी तरह डर गए। कॉलोनी में रहने वाले राकेश कुमार का कहना है कि चिमनी गिरने के समय आवाज इतनी तेज थी कि उसके परिवार के बच्चों में चीख-पुकार मच गई, इस घटना के बाद से स्लीपर फैक्ट्री की चारदीवारी के आसपास रहने वाले परिवारों में भी हड़कंप मचा हुआ है। उनका कहना है कि यदि उक्त चिमनी फैक्ट्री के अंदर के बजाय बाहर को गिरी होती तो सड़क पर चल रहे वाहनों एवं राहगीरों के लिए गंभीर खतरा बन सकती थी। फैक्ट्री के आगे मौजूद पड़ोस में रहने वाली पार्वती देवी का कहना है कि घटना फैक्ट्री प्रबंधन की अत्यधिक लापरवाही दर्शा रही है, महिला का कहना है कि वह लोग देखते रहते हैं फैक्ट्री में बिना सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग किए कर्मचारियों को काम पर लगाया जाता है तथा सुरक्षा मानकों की पूरी तरह अनदेखी की जाती है उन्होंने शासन प्रशासन से मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की