उत्तराखण्ड

गौला नदी में खनन में लगे ट्रक एवं डंपरों के फर्जी इंश्योरेंस मामले में संबंधित विभाग हुए सख्त…. फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तय…… पढ़े आदेश

उत्तराखंड परिवहन विभाग द्वारा वन विकास निगम के प्रभागीय लोंगिंग प्रबंधक को भेजे गये पत्र में स्कूटी एवं टू व्हीलर के नम्बर पर फर्जी तरीके से ट्रकों व डंपर के इंश्योरेंस कराये जाने में श्री परवेज खान पुत्र श्री आजम खान की भूमिका संलिप्त होने पर इस कार्यालय के पत्र संख्या 5228 / सा०प्रशा0/ दो-2/2022 दिनॉक 25.07.2022 एवं पत्र संख्या 5229 / सा०प्रशाo / दो – 2 / 2022 दिनॉक 25.07.2022 के माध्यम से श्री परवेज को उक्त दोनो वाहनों का मूल बीमा कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया। इस कार्यालय के प्रेषित पत्र के प्रर्त्यत्तर में श्री परवेज द्वारा दिनॉक 05.08.2022 के माध्यम से जो पत्र प्रेषित किया गया वह संतोषजनक नहीं पाया गया।
इसी प्रकार कार्यालय अभिलेखों में दर्ज वाहन के बीमा पॉलिसी संख्या के सत्यापन (यथा- 3005/A/W-133835065/00/000 & 3005/A/W-133834785/00/000) हेतु इस कार्यालय के पत्र संख्या 5246/सा०प्रशा0/ दो – 2 / 2022 दिनॉक 25.07.2022, पत्र संख्या 6294 / सा०प्रशा० / दो-2 / 2022 दिनॉक 18.08.2022 पत्र संख्या 6731 / सा०प्रशा0/ दो-2/2022 दिनॉक 03.09.2022 एवं पत्र संख्या 7477/ सा०प्रशा0/ दो-2/2022 दिनॉक 15.10.2022 के माध्यम से बीमित कम्पनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड को उक्त वाहनों के बीमा पॉलिसी के सत्यापन हेतु पत्र प्रेषित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शासन ने कई पुलिस क्षेत्राधिकारियों को किया इधर से उधर……………. भूपेंद्र सिंह धौनी को मिला यहां का चार्ज………….. पढ़े आदेश.......…..

इस कार्यालय द्वारा प्रेषित विभिन्न पत्रों के क्रम में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड द्वारा अपने पत्र CORP/GEO/MIS/2022/386 दिनॉक 03.09.2022 जो इस कार्यालय में दिनांक 11.11.2022 को प्राप्त हुआ है, जिसके माध्यम से बीमित कम्पनी द्वारा अवगत कराया गया है कि आईसीआईसीआई लोम्बार्ड द्वारा वाहन

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में गोली लगने से हुई मौत………………. परिवार में मचा कोहराम……………. 19 नवंबर को होनी थी कमांडो की हल्द्वानी के बैंकट हॉल में शादी…………….. दोपहर बाद घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर……………….

संख्या UP6511-3077 एवं UP70AA- 9581 को बीमा पॉलिसी संख्या 3005/A/W- 133835065/00/000 & 3005/A/W-133834785/00/000 द्वारा जारी नहीं किया गया है। जिससे स्पष्ट है कि श्री परवेज खान द्वारा उपरोक्त वाहनों का कूटरचित तरीके से बीमा तैयार कर वाहन के फिटनेस नवीनीकरण कराते हुए उपखनिज निकासी का कार्य किया गया है।

अतः उक्त के दृष्टिगत आपके अनुरोध है कि आपके खनन प्रभाग में उप खनिज निकासी कार्य में संचालित वाहन UP65H – 3077 एवं UP70AA- 9581 के उप खनिज निकासी पंजीकरण के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करें तथा कृत कार्यवाही से अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत कराने का कष्ट करें।

यह भी पढ़ें 👉  एनएसजी कमांडो की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत की खबर से गमगीन हुआ पूरा गांव.................. परिवार में मची चीख चीत्कार......................

संलग्नकः- यथोक्त

भवदीय,

(विमल पाण्डेय) सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हल्द्वानी।
विदित रहे कि लालकुआं के आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार द्वारा 3 माह पूर्व गौला नदी में खनन कार्य में लगे ट्रक एवं डंपरों के इंश्योरेंस में भारी फर्जीवाड़े के सबूत देते हुए लालकुआं निवासी एक डंपर व्यवसाई के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था, जिसकी वर्तमान में तफ्तीश चल रही है, अब तमाम विभाग एवं खनन समिति इस मामले को लेकर सख्त हो चली है।

To Top