उत्तराखण्ड

सत्ता की हनक में चूर पुलकित लाकडाउन में पहुंच गया था यहाँ….. फिर की थी राजस्व पुलिस ने यह कार्रवाई……

वर्ष 2020 में लाकडाउन में बिना पास दोस्तों संग गया था उर्गम घाटी • ग्रामीणों ने विरोध किया तो उन्हें •मंत्री पुत्र होने की धौंस दिखाई

देहरादून: अगर पुलकित पर उसके पिता समय पर लगाम कस पाते तो शायद अंकिता भंडारी को हैवानियत का शिकार होने से बचाया जा सकता था। सत्ता की हनक में चूर रहने वाला पुलकित वर्ष 2020 में लाकडाउन के दौरान भी अपनी हनक दिखा चुका है। उस समय किसी को भी बिना आपात स्थिति के घर से बाहर निकलने की मनाही थी, तब पुलकित अपने दोस्तों के साथ बिना पास के जोशीमठ की उर्गम घाटी पहुंच गया था। लाकडाउन में कोई न रोके, इसलिए वह पिता की उत्तराखंड सरकार के लोगो वाली कार लेकर गया था। अंकिता हत्याकांड के बाद भाजपा से निकाले गए पुलकित पहले भी रिसार्ट से गायब हु के पिता विनोद आर्या उस समय त्रिवेंद्र सरकार में दायित्वधारी थे। जब उर्गम घाटी के ग्रामीणों ने पुलकित और उसके दोस्तों के लाकडाउन में घूमने का विरोध किया तो वह मंत्री पुत्र होने की धौंस दिखाने लगा। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत राजस्व पुलिस से की थी। राजस्व पुलिस पुलकित और उसके दोस्तों को पकड़कर चौकी ले आई थी। इसके बाद लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के लिए। पुलकित और उसके दोस्तों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी।

To Top