उत्तराखण्ड

लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में इन प्रत्याशियों ने हासिल किये इतने वोट……………… सभी वार्डों में इस प्रकार हुआ वोटो का विभाजन…………….. यह वार्ड बना हार-जीत का निर्णायक वार्ड…………


.

लालकुआं। नगर पंचायत लालकुआं के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हो गया है, जिसमें भाजपा के बागी प्रत्याशी पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह लोटनी ने शानदार जीत हासिल की है।
मतगणना के पश्चात निर्वाचन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई सूचना में पूर्व फौजी सुरेंद्र सिंह लोटनी ने 1702 मत प्राप्त कर अध्यक्ष पद की सीट में कब्जा किया, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अस्मिता मिश्रा ने 1505 मत प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने 1115 वोट प्राप्त किये, कांग्रेस के बागी प्रत्याशी माजिद अली ने 232 वोट प्राप्त किये। जबकि चार लोगों ने नोटा दबाया।
निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी को वार्ड नंबर 1 से 682 मत मिले, वार्ड नंबर 2 से 449, वार्ड नंबर 3 से 135, वार्ड नंबर 4 से 103, वार्ड नंबर 5 से 111, वार्ड नंबर 6 से 159 और वार्ड नंबर 7 से 63 मत प्राप्त करते हुए कुल 1702 वोट मिले। वहीं कांग्रेस की अस्मिता मिश्रा को वार्ड नंबर 1 से 268, वार्ड नंबर 2 से 135, वार्ड नंबर तीन से 335, वार्ड नंबर 4 से 205, वार्ड नंबर 5 से 291, वार्ड नंबर 6 से 148, वार्ड नंबर 7 से 123 मत प्राप्त करते हुए कुल 1505 वोट हासिल किये, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने वार्ड नंबर 1 से 240, वार्ड नंबर 2 से 181, वार्ड नंबर 3 160, वार्ड नंबर 4 से131, वार्ड नंबर 5से 183, वार्ड नंबर 6 से 134, वार्ड नंबर 7 से 86 मत प्राप्त किये, जबकि निर्दलीय माजिद अली ने वार्ड नंबर 1 से 156, वार्ड नंबर 2 से 4, वार्ड नंबर 3 से 20, वार्ड नंबर चार से नौ, वार्ड नंबर 5 से 31, वार्ड नंबर 6 से 9 और वार्ड नंबर 7 से 3 वोट हासिल करते हुए कुल 232 मत हासिल किये।

To Top