उत्तराखण्ड

इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल की परीक्षा में लालकुआं, बिंदुखत्ता और हल्दूचौड़ के इन आधा दर्जन छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर किया प्रदेश की मैरिट में स्थान हासिल……………

लालकुआं। यूबीएससी बोर्ड के इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल परीक्षा में लालकुआं क्षेत्र के कई होनहारों ने परिवार के साथ साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया।
निकटवर्ती क्षेत्र बिन्दुखत्ता में स्थित एक्स्पोनेंशियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल मेरिट लिस्ट में छात्रों ने स्थान प्राप्त किया।
दिया बिष्ट पुत्री राधा देवी- गोपाल सिंह बिष्ट निवासी संजयनगर प्रथम बिन्दुखत्ता ने 95.2% अंक प्राप्त कर प्रदेश में 19 वा स्थान प्राप्त किया, दिया भविष्य में डॉक्टर बनने की इच्छुक है और अपनी इस पढ़ाई का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ गुरुजनों को देती है।
वही एक्स्पोनेंशियल स्कूल बिंदुखत्ता के वैभव जोशी पुत्र श्रीमती गीता जोशी- सतीश जोशी राजीवनगर – प्रथम बिन्दुखत्ता ने 95% अंक प्राप्त कर प्रदेश में 28 वां स्थान प्राप्त किया। वैभव जोशी भविष्य में आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण कर सिविल सर्विसेज के क्षेत्र में अपना नाम कमाना चाहते हैं, वह इस कठिन परिश्रम के लिए अपने दादा, माता- पिता एवं गुरुजनों को श्रेय देते हैं, वैभव राष्ट्रीय स्तर के कराटे खिलाड़ी हैं, जबकि इनके पिता सतीश जोशी अंतरराष्ट्रीय कराटे रेफरी हैं, तथा मां उच्च स्तरीय शिक्षिका है।
वही एनकेबी पब्लिक स्कूल बिंदुखत्ता की हाईस्कूल की छात्रा सानिया बेलवाल पुत्री लता एवं त्रिभुवन सिंह बेलवाल ने हाई स्कूल की परीक्षा में 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हाई स्कूल की मेरिट लिस्ट में 16 वां स्थान प्राप्त किया है, सानिया भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती है, तथा वह अपनी इस कठिन परिश्रम और लगन का श्रेय अपने माता-पिता के साथ गुरुजनों को दे रही है। सानिया के पिता की बचपन में ही मौत हो गई थी, उसका लालन-पालन उसकी मां द्वारा किया गया, जो कि आंगनबाड़ी केंद्र अल्मोड़ा में सेवारत हैं, यहां सानिया अपने नाना सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य टीकम सिंह जग्गी के घर में पुराना बिंदुखेड़ा गांव में रहती है।
इधर उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त करने वाली एवं जनपद नैनीताल में चौथी रैंक हासिल करने वाली हल्दूचौड़ स्थित चिल्ड्रंस एकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोपीपुरम की छात्रा ज्योतिका दुम्का ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 95% अंक प्राप्त कर शानदार सफलता अर्जित की है, ज्योतिका दुम्का हल्दूचौड़ निवासी एवं उत्तराखंड परिवहन निगम में कार्यरत भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष प्रेमचंद दुम्का की बेटी है, ज्योतिका ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी दादी, माता पिता के साथ ही गुरुजनों को दिया है।,
बिंदुखत्ता के हरीश पंवार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र दीप जोशी पुत्र राधा बल्लभ जोशी ने हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 21वीं वरीयता प्राप्त की है, दीप ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता एवं गुरुजनों को दिया है, भविष्य के लिए वह वह एनडीए की तैयारी में लगा हुआ है।
उत्तराखंड बोर्ड की बालिकाओं पर आधारित मेरिट लिस्ट में एक्स्पोनेंशियल विद्यालय बिन्दुखत्ता की छात्रा
दिव्यांशी ने 93.6% अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश में 25 वां स्थान प्राप्त किया। दिव्यांशी के पिता प्रवीण सिंह भंडारी मां सुमन भंडारी बिंदुखत्ता के इंदिरानगर द्वितीय निवासी हैं, वह अपनी इस मेहनत का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ गुरुजनों को दे रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............

फोटो परिचय:- दिया बिष्ट
वैभव जोशी
सानिया बेलवाल
ज्योतिका दुम्का
दिव्यांशी
दीप जोशी

To Top