उत्तराखण्ड

पंतनगर विश्वविद्यालय की छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने वाले चिकित्साधिकारी के खिलाफ पुलिस ने शुरू की तफ्तीश….. प्रथम चरण में ही हाथ लगने लगे घटना के तथ्य….. उधर जेल में आरोपी कर रहा ऐसा……

पंतनगर। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार चिकित्साधिकारी पर लालकुआं क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा ने भी दुष्कर्म का सनसनीखेज आरोप लगाया है। इसके अलावा भी अन्य कई छात्राओं ने मौखिक तौर पर आरोपी चिकित्सक के खिलाफ अश्लील हरकतें करने एवं यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है, पुलिस अधिकारियों ने संदेश दिया है कि यदि किसी के साथ कुछ गलत हुआ है तो उसकी लिखित शिकायत दर्ज कराएं। एक के बाद एक उक्त चिकित्सक के खिलाफ कई मामले आने से पन्तनगर विश्वविद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया है।
दूसरी छात्रा द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी चिकित्साधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विदित रहे कि पंत विवि की एक छात्रा ने चिकित्साधिकारी ड्रा दुर्गेश कुमार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपा था। महाविद्यालय स्तर पर गठित समिति इंटरनल कंप्लेंट्स कमिटी फॉर जेंडर सेन्सीटाइजेशन प्रिवेंशन एंड प्रोहिबिशन आफ सेक्सुअल हैरेसमेंट आफ विमेन एम्पलाइज एंड स्टूडेंट्स कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर चिकित्साधिकारी डॉ दुर्गेश कुमार को प्रथम दृष्ट्या दोषी पाया। जिसके बाद चिकित्साधिकारी को निलंबित कर दिया गया था। साथ ही छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चिकित्साधिकारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, इधर गिरफ्तारी के कुछ देर बाद ही नैनीताल जनपद के लालकुआं कोतवाली धेत्र की रहने वाली पंत विवि में अध्ययनरत छात्रा ने भी चिकित्साधिकारी पर शारीरिक शोषण का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। छात्रा ने आरोप लगाए है कि 30 नवंबर को उसे पेट में दर्द हो रहा था, साथ ही पेशाब करने में दर्द हो रहा था। इस पर वह डॉ. दुर्गेश कुमार के पास चेकअप के लिए गई थी। जहां उसने उसके साथ छेड़छाड़ करने के साथ ही शारीरिक शोषण किया। इसकी शिकायत करने की वह हिम्मत नहीं कर पाई लेकिन सोमवार को हुए घटनाक्रम के बाद उसे साहस मिला। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने जेल भेजे गए आरोपी चिकित्साधिकारी डा.दुर्गेश कुमार के विरुद्ध एक और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। सूत्रों से पता चला है कि पुलिस को तफ्तीश के प्रथम चरण में ही आरोपी द्वारा किए गए यौन उत्पीड़न के तथ्य मिलने शुरू हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने जिले की पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए किए ताबड़तोड़ स्थानांतरण............... लालकुआं कोतवाल हुए लाइन हांजिर............ इन्हें बनाया हल्द्वानी और लालकुआं का प्रभारी निरीक्षक.............

इधर दुष्कर्म की धाराओं में हल्द्वानी जेल शिफ्ट किए गए आरोपी चिकित्साधिकारी जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट के लिए जुगाड़बाजी में लगा हुआ है, इधर जेल प्रशासन ने उसे पिछली दो रातों से सामान्य कैदियों के साथ ही रखा है, पुलिस प्रशासन का कहना है कि आरोपी के खिलाफ अभी और कुछ छात्राएं शिकायत दर्ज करा सकती हैं, यदि ऐसा हुआ तो आरोपी को रिमांड में लेकर उससे पुनः गहन पूछताछ की जाएगी।

To Top