लालकुआं। गौला खनन संघर्ष समिति के चल रहे धरने के 63 वें दिन हल्द्वानी ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष रुकमणी नेगी समेत क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधानों ने अपना समर्थन देते हुए खनन व्यवसायियों के साथ मिलकर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया।
कुमाऊं स्टोन क्रेशर एसोसिएशन द्वारा गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे धरने की शिकायत पत्र एसएसपी को पत्र देने के बाद शनिवार को खनन व्यवसायियों के मोटाहल्दू धरना स्थल पर ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारियों एवं क्षेत्र के दर्जनभर ग्राम प्रधानों ने आकर ग्राम प्रधान संगठन की एक बैठक की, जिसका संचालन ग्राम प्रधान एवं गौला खनन संघर्ष समिति के संयोजक रमेश जोशी ने किया, हल्द्वानी ब्लॉक के ग्राम प्रधान संगठन ने एक स्वर में कहा अगर स्टोन क्रेशर संचालक वाहन स्वामियों को उचित रेट नहीं देते है तो खनन व्यवसाई इस सीजन के लिए अपनी गाड़ियों को सरेंडर कर दें, आबादी के बीच चल रहे स्टोन क्रेशरों को यहां से हटाने का कार्य ग्राम प्रधान संगठन करेगा। उन्होंने तय किया कि शीघ्र ही एक संयुक्त प्रार्थना पत्र ग्राम प्रधान संगठन के नेतृत्व में जिलाधिकारी को दिया जाएगा। इस अवसर पर धरने में ग्राम प्रधान संगठन के महामंत्री रामलाल, प्रधान संगठन की प्रदेश सचिव सीमा पाठक, रेखा लौशाली, विपिन जोशी, शंकर जोशी, हरीश बिरखानी, केशव पंत, नंद लाल यादव, भास्कर भट्ट, रमेश जोशी, हेम चंद्र दुर्गापाल, जीवन कबडवाल, भगवान धामी, सुरेश चंद जोशी, नवीन चंद्र, इंदर सिंह नयाल, रमेश कांडपाल, रमेश चंद्र जोशी , गोकुल भट्ट, राजू चौबे, हरीश सुनाल, वीरेंद्र दानू, पंकज दानू, नंदा बल्लभ नैनवाल, नबल जोशी सहित कई वाहन स्वामी मौजूद थे।