उत्तराखण्ड

लालकुआं क्षेत्र में टाटा सफारी कार से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले इन चार शातिर युवकों को पुलिस ने लाखों रुपए के सामान के साथ दबोचा…………. देखें वीडियो………….. इस बात से अति उत्साहित थे शातिर चोर…………….

लालकुआं। हल्द्वानी में पुलिस के दरोगा के घर में चोरी कर जल्दी जेल से छूट जाने के बाद उत्साहित हाई-फाई चार चोरों ने मोटाहल्दू क्षेत्र में एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया।
थाना लालकुआँ में वादी भगवत सिंह रावत पुत्र अमर सिंह रावत निवासी रावतनगर किशनपुर सकुलिया मोटाहल्दू द्वारा थाना लालकुआँ में दिनांक 24/04/2024 को स्वयं के घर का ताला तोडकर अज्ञात चोरो द्वारा घर के अन्दर से 30 हजार रुपया की नकदी तथा स्वर्ण आभूषण 02 जोड़ी कान के झुमके, 01 मांगटीका, 01 पायल व 01 लैपटॉप आदि चोरी कर ले जाने की तहरीर दी जिस पर थाना लालकुआ में मुकदमा एफआईआर नम्बर – 113/24 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ, जिसकी विवेचना उ०नि० गौरव जोशी को सुपुर्द कर अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया।


थाना क्षेत्रान्तर्गत लगातार हो रही नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण हेतु श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल के आदेश के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय हल्द्वानी श्री प्रकाश चन्द्र के निर्देशन तथा श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआ के पर्यवेक्षण व श्री डी० एस० फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर उ०नि० गौरव जोशी के हमराह अभियोगो के सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे 100-150 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुए अभियुक्तगणो की शिनाख्त के प्रयास किये गये, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखबिर मामूर किये गये, जिस पर दिनांक 25-04-2024 को उ०नि० गौरव जोशी चौकी प्रभारी हल्दुचौड़ को मय हमराही टीम के मुखबिर खास द्वारा सूचना दी कि जिस वाहन टाटा सफारी की फोटो आपने दिखायी थी उसी टाटा सफारी में 04 लडके पहले मोटाहल्दू और डूंगरपुर हल्दूचौड में घूम रहे थे जो अभी बेरीपडाव खुर्पिया फार्म मैदान के पास जंगल की तरफ किनारे में बैठे हैं। मुखबिर की सूचना पर उ०नि० गौरव जोशी मय हमराहीगंणो मय निजी वाहन के रवाना होकर मौके पर पहुंचे तो बेरीपडाव खुर्पिया फार्म मैदान के पास जंगल की तरफ किनारे एक टाटासफारी वाहन सं०- UK04G7877 खडी थी, और उन लडको को भागने का मौक दिये बिना घेर लिया व चारो व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो इनके द्वारा अपना नाम 1-उज्जवल सिंह परगाई उम्र 19 वर्ष पुत्र नन्दन सिंह परगांई निवासी देवलचौड चौराहा पेट्रोल पम्प के पीछे थाना- हल्द्वानी नैनीताल, 02- संदीप कुमार उम्र 19 वर्ष पुत्र नन्द किशोर नि०- महर्षि रोड कृष्णा फार्म हाउस देवलचौङ, थाना- हल्द्वानी नैनीताल 03- राजेन्द्र चौहान उर्फ राजू उम्र 21 वर्ष पुत्र गोविन्द चौहान निवासी धनपुरी पंचायतघर थाना- हल्द्वानी नैनीताल, 04- सुभाष दिवाकर उम्र 20 वर्ष पुत्र अशोक दिवाकर निवासी देवलचौड चौराहा थाना- हल्द्वानी नैनीताल बताया। उक्त चारो व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ की गयी तो चारो अभियुक्त गंणो द्वारा बोला गया कि साहब हम चारो ने मिलकर दिन में रैकी करके दिनांक- 21.04.2024 की रात लगभग 12.30 बजे से 02:00 बजे के बीच वाहन UK04G7877 टाटा सफारी से जाकर वाहन को एक जगह खड़ा कर मोटाहल्दू सकूलिया के एक घर में ताला तोड़कर चोरी की थी। जिनके द्वारा अपना जुर्म इकबाल किया गया व अभियुक्तगंणो से एफआईआर नं0 113/24 धारा 380 IPC से सम्बन्धित चोरी का माल 01 जोड़ा कर्णफूल पीली धातु फूल व झुमका नुमा व एक जोड़ी पायल सफेद धातु नक्कासीदार नगनुमा, एक अदद लैपटॉप मय चार्जर, एक अदद चैक बुक बरामद किये गये व घटना में प्रयुक्त वाहन UK04G7877 टाटा सफारी को पुलिस द्वारा निरुद्ध किया गया। अभियुक्तगणो द्वारा पूर्व में हल्द्वानी व लालकुआं क्षेत्र में हुयी अन्य चोरी की भी बात की गयी है, जिसके सम्बन्ध में पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपी दो माह पूर्व हल्द्वानी क्षेत्र के सेवानिवृत दरोगा के घर से लाखों रुपए की चोरी कर चुके है, जिसमें पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और मात्र 26 दिन में उनकी जमानत भी हो गई, जल्द जमानत होने से उत्साहित चारों युवक पुनः क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में लग गए, वह ऐसा घर ढूंढते थे जहां परिजन रिश्तेदारी या बाहर कहीं घूमने गए हो, इसी बीच उनकी नजर किशनपुर सकुलिया क्षेत्र में भगवत सिंह रावत के घर पर पड़ गई, जहां दिन में रैकी करने के बाद उन्होंने टाटा सफारी कार से रात में घटना को अंजाम दिया, पता चला है कि किसी कार के गैराज में काम करने वाले एक युवक से इनकी दोस्ती है उसी से यह लग्ज़री कार मांग कर उक्त युवक बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

To Top