उत्तराखण्ड

मतगणना के चौथे राउंड में भाजपा प्रत्याशी मोहन बिष्ट और हरीश रावत के बीच इस प्रकार चल रहा है मुकाबला

हरीश रावत-10507
मोहन सिंह बिष्ट-17854

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश की सबसे हॉट सीट लालकुआं सहित जनपद नैनीताल की सभी 6 विधानसभा सीटों के चुनाव नतीजे” तेजी से सामने आ रहे हैं इसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में गोली लगने से हुई मौत………………. परिवार में मचा कोहराम……………. 19 नवंबर को होनी थी कमांडो की हल्द्वानी के बैंकट हॉल में शादी…………….. दोपहर बाद घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर……………….

लालकुआ विधानसभा सीट के नतीजे आ रहे हैं सबसे पहले” लालकुआं से 13 प्रत्याशी हैं मैदान में” सभी प्रत्याशियों की बड़ी दिल की धड़कने” कौन होगा लालकुआ का किंग” जो फैसला कुछ ही घंटों बाद हो जाएगा। मतगणना स्थल पर चौथे राउंड के परिणामों में कांग्रेस के हरीश रावत10507 ने तथा भारतीय जनता पार्टी के मोहन बिष्ट के खाते में 17854वोट पड़े हैं। इसी के साथ भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट की हरीश रावत पर बढ़त 7347 हो गई है।

To Top