उत्तराखण्ड

जग्गीबंगर उपचुनाव की मतगणना के चौथे राउंड में यह प्रत्याशी जबरदस्त बढ़त बनाते हुए चल रहे हैं 1857 वोट से आगे….

जग्गीबंगर जिला पंचायत सीट में हुए उपचुनाव में चुनाव परिणाम के राउंड तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। चौथे राउंड में वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश चंदोला ने पूर्व ग्राम प्रधान इंदर सिंह बिष्ट से 1857 वोट की जबरदस्त बढ़त बना ली है। इस राउंड में जहां कमलेश चंदोला को 1422 वोट पड़े वही इंदर सिंह बिष्ट के खाते में 909 वोट आए।
तीसरे राउंड की मतगणना के बाद कमलेश चंदोला 1344 वोटों से आगे चल रहे थे, इस राउंड तक कमलेश चंदोला ने 2594 वोट प्राप्त कर लिए थे, जबकि इंदर सिंह बिष्ट को 1227 मत पड़े थे।
दूसरे राउंड में वरिष्ठ भाजपा नेता इंदर सिंह बिष्ट को महज 400 वोट पर संतोष करना पड़ा, जहां उनके प्रतिद्वंदी कमलेश चंदोला ने 1261 वोट प्राप्त करते हुए कुल 837 वोट की जबरदस्त बढ़त बना ली थी।
इससे पूर्व हाथीखाल गांव से पहले राउंड की मतगणना में वरिष्ठ भाजपा नेता इंदर सिंह बिष्ट अपने प्रतिद्वंदी कमलेश चंदोला से महज 23 वोट से आगे हो गए थे। कुल 26323 मतों में से 11 896 मतदाताओं ने इस सीट पर अपने मताधिकार का प्रयोग मतदान के दौरान किया।

To Top