रुद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र हुए गैस रिसाव प्रकरण में थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस व विशेषकर आरक्षी नरेश जोशी ने निभाई अहम भूमिका, जहरीली गैस से भरे सिलेंडर को आबादी से दूर ले जाकर बचाई कई लोगों की जान।
आज दिनांक 30.8.2022 को समय 05:00 बजे प्रातः ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के एक कबाड़ के गोदाम में सिलेंडर से गैस रिसाव होने व गैस से कई लोगों के बेहोश होने की सूचना मिली। जिस पर एसएचओ ट्रांजिट कैम्प मय फोर्स के तत्काल मोके पर पहुंचे व आपदा राहत बचाव अभियान चलाया गया एवं उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया। *इस दौरान थाने के आरक्षी नरेश जोशी द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए अदम्य साहस व वीरता का परिचय देते हुए रिसाव हो रहे सिलेंडरों के मुंह पर कपड़ा बांध कर एक वाहन से दूर सुनसान जंगल मे ले जाया गया जिससे उनके द्वारा कई जिंदगियां बचाई गयी। बाद में एनडीआरएफ द्वारा उपकरणों की मदद से सिलेंडरों को मिट्टी में दबा दिया गया।
विदित रहे कि ऊधमसिंहनगर में पिछले तीन काफी भारी रहे हैं। रविवार को पंतनगर सिडकुल की ब्रिटेनिया कंपनी में भीड़ लगी तो इसी दिन सिरसा मोड़ पद ह्रदय विदारक सड़क हादसे ने हिलाकर रख दिया। सोमवार दिन थोड़ा सुकून भरा जरुर रहा। लेकिन मंगलवार को फिर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में बड़ी घटना हो गयी। इन तीनों घटनाओं में प्रशासन और पुलिस के अधिकारी व उनकी टीम ने जिस मुस्तैदी से काम किया है, उससे बड़ी जनहानि रुकी है तो सिस्टम के रखवालों ने एक मिशाल भी कायम की है। मंगलवार को ट्रांजिट कैंप में कबाड़ की दुकान से गैस रिसाव होने की घटना में ट्रांजिट कैंप थाने के सिपाही नरेश जोशी जो जज्बा दिखाया है उससे वह हीरो बन गया। मंगलवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही कांस्टेबल नरेश जैसे ही मौके पर पहुंचा तब तक कई लोग बेहोश हो चुके थे,आस पास के लोगों का दम घुट रहा था, हालात खतरनाक होने के बाद भी कांस्टेबल नरेश ने लोगों को बचाने के लिए अपनी जान दाव पर लगा दी, नरेश ने पहले सिलेंडर पर कपड़ा लपेटा और फिर अकेले ही सिलेंडर कंधे पर उठाकर उसे एकांत में ले गया। यदि सिलेंडर समय रहते मौके से नहीं हटता तो बड़ी जनहानि होनी तय थी। हालांकि राहत बचाव में एसडीआरएफ एनडीआरएफ, पुलिस, प्रशासन, अग्निशमन विभाग सभी ने पूरी मेहनत कर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। क्षेत्रवासी सभी के कामों की लोग तारीफ कर रहे है।
डीएम एसएसपी ने लिया जायजा
दोपहर में जिलाधिकारी और एसएसपी गैस से प्रभावित 34 लोगों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे तथा अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों को घायलों के उचित इलाज हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सभी थाना क्षेत्रों में कबाड़ियों के संदर्भ में निम्न दिशानिर्देश दिए।
सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में बिना अनुमति / लाईसेंस के कबाड़खाना चलाये जाने वालों के विरुद्ध सीज की कार्यवाही करेंगे तथा रिपोर्ट भेजेंगे।
जिन कबाड़खानों में बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का Cylender मिला तो तत्काल सीज की कार्यवाही कर कबाड़खाने के संचालक को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि रुद्रपुर क्षेत्र के ट्रांजिट कैंप में जहरीली गैस के प्रभाव में आये व्यक्तियों को श्वास लेने में परेशानी के कारण सभी व्यक्तियों को आक्सीजन सपोर्ट सिस्टम से आक्सीजन देने के साथ ही डाॅक्टर्स व पैरामेडीकल स्टाफ द्वारा पूरी तत्परता से कार्य किया गया। गैस के प्रभाव में आने के कारण उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, सीओ आशीष भारद्वाज सहित 9 व्यक्तियों को आईसीयू में भर्ती किया गया था, जबकि 25 व्यक्तियों को उनकी स्थिति के आधार पर सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया था।