उत्तराखण्ड

लालकुआं कोतवाली परिसर में आयोजित हरियाली तीज महोत्सव में ये बनी तीज क्वीन….. और इन्होंने बिखेरा जलवा

लालकुआं नगर में आयोजित हरियाली तीज महोत्सव में जहां मंजू सैनी तीज क्वीन चुनी गयी, वही बेस्ट मेहंदी तारा पांडे, बेस्ट साड़ी गीता भट्ट, बेस्ट मेकअप निर्मला, डांस प्रतियोगिता में मंजू सैनी प्रथम, ने प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान पर उप निरीक्षक प्रेमा कोरंगा और ममता भट्ट संयुक्त रूप से रही, साथ ही तृतीय स्थान पर राधा श्रीवास्तव भारती पंत और रश्मि कबड़वाल संयुक्त रूप से रही।
स्थानीय कोतवाली के आवासीय परिसर में आयोजित हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट की धर्मपत्नी चंद्रिका बिष्ट ने कहा कि हरियाली तीज पति पत्नी के अटूट बंधन का प्रतीक है, तथा महिलाओं द्वारा तीज पर्व मनाकर पति की दीर्घायु की कामना माता पार्वती से की जाती है, इसीलिए इस पर्व को श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाता है।
तीज महोत्सव में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के भी स्टाल लगाए गए थे, तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी, जिसमें प्रतिभाग करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। अंत में बच्चों की भी कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता कराई गयी, जिसमें प्रथम स्थान पर तनुज श्रीवास्तव, द्वितीय कनक सैनी और तृतीय स्थान पर अनमोल चौधरी रहे। कार्यक्रम की मुख्य निर्णायक रुद्रपुर से आई समाज सेविका चंचल चौधरी थी, इस अवसर पर समाज सेविका श्रीमती अर्चना, महिला नेत्री बीना जोशी, सभासद राजलक्ष्मी पंडित, चंद्रकला खाती, मुन्नी पांडे, दीपा पांडे, नीतू, भावना सहित भारी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही।
फोटो परिचय- हरियाली तीज महोत्सव के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया ग

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं के दावेदार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ने श्री राम लीला मंचन के कलाकारों के साथ मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन……………….
To Top