उत्तराखण्ड

मोटाहल्दू तिराहे पर हाईवे में बने विशालकाय गड्ढे की चपेट में आने से ओवरलोड गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली पलटी, हाईवे में लगा लंबा जाम, पुलिस मौके पर……

लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र मोटाहल्दू चौराहे पर हल्द्वानी की ओर से किच्छा को जा रही ओवरलोड गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली हाईवे में बने विशालकाय गड्ढों की चपेट में आने से पलटने के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग में लंबा जाम लग गया। समाचार लिखे जाने तक पलटी ट्रैक्टर ट्राली को जेसीबी से हटाने के प्रयास शुरू कर दिए गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लगभग 7 बजे हल्द्वानी से लालकुआं की ओर आ रही गन्ने से ओवरलोड लदी ट्रैक्टर ट्राली हाईवे में बने विशालकाय गड्ढों में टायर जाने के चलते अचानक असंतुलित होकर पलट गई, सौभाग्य से ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया। मौके पर पहुंचे लालकुआं कोतवाली एवं हल्दूचौड़ पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने जेसीबी मंगा कर उक्त ट्राली को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। परंतु गन्ने से ओवरलोड उक्त ट्रैक्टर ट्राली को हाईवे से हटाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल राष्ट्रीय राजमार्ग में दोनों ओर से लंबा जाम लग गया है। जिसे नियंत्रित करने में पुलिस बल को चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मार्चुला में हुए दर्दनाक सड़क हादसे का वीडियो एडिट कर उस पर गाना बनाकर वायरल करने वाले शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार……………. कर डाली सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली यह करतूत………………..

फोटो परिचय- हाईवे में पलटी ट्रैक्टर ट्राली लगा लंबा जाम

To Top